Success Story : 250 रुपये से शुरूआत कर खड़ा किया अरबों का बिजनेस, आज 11,346 करोड़ रुपये है कंपनी का रेवन्यू
Success Story : आज हम आपको इस खबर ऐसे बिजनेस के बारे में बताएगे जिन्हों अपने बिजनेस की शुरुआत सिर्फ 250 रुयए से की थी और आज 11,346 करोड़ रुपये की कंपनी का रेवन्यू है. हम बात कर रहे है रवीन्द्र किशोर सिन्हा की. आइए नीचे खबर में जानते है इनके बारे में.

HR Breaking News (ब्यूरो)। देश में कई नामी उद्योगपति हैं जिनकी जड़ें अलग-अलग राज्यों से जुड़ी हैं. खास बात है कि इनमें से कई बिजनेसमैन ऐसे हैं जो खानदानी रईस नहीं थे बल्कि अपनी मेहनत के दम पर बड़े मकाम तक पहुंचे हैं. जब कभी बिहार के बड़े बिजनेस टाइकून की बात होती है तो वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन, अनिल अग्रवाल के अलावा भी कुछ और नाम हैं जिन्होंने बिजनेस वर्ल्ड में बड़ा नाम कमाया है.
हम आपको बिहार के एक बड़े बिजनेस टाइकून के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने करीब 50 साल पहले 250 रुपये से अपना छोटा-सा कारोबार शुरू किया और बिजनेस से जुड़े बड़े सपनों का साकार किया. खास बात है कि इन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर पत्रकार की, फिर बिजनेस में नाम कमाया और राज्यसभा सांसद भी बने.
पहले पत्रकार फिर बने बिजनेसमैन :
बिहार के बड़े बिजनेसमैन्स की लिस्ट में शुमार, रविन्द्र किशोर सिन्हा, पत्रकार, राजनेता, सामाजिक उद्यमी और बिजनेसमैन हैं. साल 1974 में रविंद्र किशोर सिन्हा ने SIS (Security & Intelligence Services) की शुरुआत की, जो अब भारत की दूसरी सबसे बड़ी सिक्योरिटी सर्विसेज़ फर्म है. सबसे खास बात है कि पत्रकारिता छोड़कर उन्होंने अपना यह बिजनेस वेंचर महज 250 रुपये की पूंजी के साथ शुरू किया था.
परोपकारी मकसद से शुरू किया बिजनेस :
रविंद्र किशोर सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पत्रकार की. साल 1971 में उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध को कवर किया. इस युद्ध के बाद कई युवा जवानों को मामूली विकलांगता के कारण सेना से बाहर होना पड़ा.
ऐसे जवानों को रोजगार प्रदान करने के मकसद से रविंद्र किशोर सिन्हा ने पटना के एक गैरेज में सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (SIS) की स्थापना की. शुरुआत में उन्होंने सेना से रिटायर हुए 14 जवानों को 400 रुपये के मासिक वेतन पर अपने बिल्डर मित्र की इमारतों पर निजी गार्ड के रूप में तैनात किया.
परोपकारी उद्देश्य के साथ शुरू हुआ उनका यह बिजनेस वेंचर इतना सफल हुआ कि SIS आज एक अग्रणी सिक्योरिटी सर्विस कंपनी बन गई. SIS आज भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी सेवाएं देती है. आवासीय परिसर से लेकर बैंक तक को SIS सिक्योरिटी सर्विस मुहैया कराती है.
SIS की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंपनी का रेवेन्यू 11,346 करोड़ रुपये है. 374 ब्रांच के साथ SIS भारत के अलावा सिंगापुर, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी अपनी सेवाएं देती है. कंपनी में 2,83,000 कर्मचारी कार्यरत हैं.