Success Story : साइकिल पर नमकीन बेचने वाले का आज है 1300 करोड़ का कारोबार, जान लें कैसे तय किया ये सफर

HR Breaking News, Digital Desk- Bipin Hadvani Gopal Snacks Success Story: ये तो स्वाभाविक सी बात है कि जब भी कोई कारोबार शुरू करना हो चाहे वो छोटा-सा हो या फिर बड़ा, पैसों की जरूरत तो पड़ती ही है। लेकिन ये जरूरी नही कि लाखों के बिना कोई बिजनेस किया ही नही जा सकता है। बड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए मोटी रकम की जरूरत होती है। बिना इंवेस्टमेंट के किसी भी बिजनेस की नींव रखना बेहद मुश्किल है। हालांकि देश में कई ऐसे बिजनेसमैन मौजूद हैं, जिन्होंने जीरो से शुरू करके आज कंपनी को आसमान पर पहुंचा दिया है। इस लिस्ट में एक नाम बिपिन हदवानी का भी शामिल है। ‘गोपाल स्नैक्स’ के मालिक बिपिन हदवानी (Bipin Hadwani, owner of ‘Gopal Snacks’) ने साइकिल से फेरी लगाकर ये मुकाम हासिल किया है। उनकी कंपनी ‘गोपाल स्नैक्स’ का कुल टर्नओवर 1300 करोड़ से भी अधिक (success story) है।
साइकिल पर घर-घर बेची नमकीन
बता दें कि बिपिनभाई विट्ठलभाई हदवानी (Bipinbhai Vitthalbhai Hadwani story in hindi) गुजरात से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता की भादरा गांव में नमकीन की एक छोटी सी दुकान थी। स्कूल से आने के बाद बिपिन साइकिल से नमकीन बेचने गांव में निकल जाया करते थे। भादरा में पिता की दुकान अच्छी चल रही थी। मगर बिपिन ने नमकीन की बिक्री बढ़ाने की सोची तो मुश्किल सामने खड़ी थी। दुकान पर सिर्फ आसपास के गांव के लोग ही नमकीन खरीदने आते थे और साइकिल से बिपिन नमकीन बेचने कहीं दूर भी नहीं जा सकते थे।
गणेश नमकीन की शुरुआत
बिपिन ने गांव से बाहर निकलने की ठानी। उन्होंने जब पिता से कहा कि वो राजकोट में नमकीन की दुकान खोलना चाहते (Bipin Hadvani story) हैं तो किसी ने उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। पिता ने बिपिन को 4500 रुपये दिए और राजकोट रवाना कर दिया। सभी ने सोचा की बिपिन कुछ दिनों में अपनी जिद छोड़कर गांव वापस आ जाएंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। 1990 में राजकोट पहुंचे बिपिन ने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर ‘गणेश नमकीन’ नामक नया ब्रांड खोला।
ऐसे रखी गोपाल स्नैक्स की नींव
एक बार शुरूआत के बाद बिपिन का बिजनेस (Bipin's business) अच्छा-खासा चल पड़ा था। मगर तभी रिश्तेदार से उनकी पार्टनरशिप टूट गई और कंपनी भी हाथ से चली गई। ये 1994 की बात है। बिपिन ने एक बार फिर जीरो से शुरू करने की ठानी। उन्होंने ‘गोपाल स्नैक्स’ नाम की नई कंपनी खड़ी की। बिपिन ने पत्नी दक्षाबेन के साथ मिलकर घर में नमकीन बनाते और फिर उसे साइकिल से बेचने जाते।
कंपनी का पूरे 1300 करोड़ का टर्नओवर
अब असली बिजनेसमैन वही है जो ग्राहकों को लुभा सके। ग्राहकों को लुभाने के लिए बिपिन ने कम दाम में नमकीन बेचना शुरू (Start selling snacks at low prices) किया। इस दौरान उन्होंने मशहूर गुजराती स्नैक्स चवानु बनाया और इसकी कीमत 1 रुपये रखी। बिपिन के अनुसार गणेश नमकीन को लोग अच्छी तरह से पहचान गए थे। ऐसे में जब लोगों के सामने गोपाल नाम का नया प्रोडक्ट गया तो उसे अपनाने में काफी समय लग गया। हालांकि बिपिन को देर से ही सही मगर शानदार कामयाबी मिली। 2012 में गोपाल स्नैक्स ने 100 करोड़ का टर्नओवर कमाया। वहीं 2022 में कंपनी का टर्नओवर 1300 करोड़ हो (Bipin Hadvani turnpover) गया।
फिर की शेयर बाजार में एंट्री
बता दें कि इस साल 6 मार्च को गोपाल स्नैक्स का IPO (Gopal Snacks IPO) निकला और लोगों ने इसे धड़ल्ले से खरीदा। गोपाल स्नैक्स देश के 10 राज्यों में 84 तरह के स्नैक्स बेचती है। कंपनी का एक शेयर 300 रुपये से अधिक है। वहीं इसका मार्किट कैप 4 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है।