home page

Success Story : फिल्मों में काम कर चुकी है ये IPS अफसर, खूबसूरती के मामले में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी पीछे

IPS Officer Simala Prasad : आपको बता दें कि सिमाला प्रसाद (Simla Prasad) ने अपनी लगन, कड़ी मेहनत और तो और बिना किसी कोचिंग की मदद से UPSC पास किया। जानिए इनकी सफलता की पूरी कहानी नीचें खबर में विस्तार से-
 | 
Success Story : फिल्मों में काम कर चुकी है ये IPS अफसर, खूबसूरती के मामले में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी पीछे

HR Breaking News (नई दिल्ली)। सिमाला प्रसाद (Simla Prasad)  ने अपनी लगन, कड़ी मेहनत और तो और बिना किसी कोचिंग की मदद से UPSC पास किया.

कौन हैं IPS ऑफिसर सिमाला प्रसाद?

भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत होती है. हाई प्रोफाइल सरकार पद पर जॉब के लिए हर साल लाखों युवा यूपीएससी की परीक्षा देते हैं, लेकिन इनमें से कुछ के हाथ ही सफलता मिलती है.

बिना कोचिंग पास की परीक्षा-

आज हम आपको एक ऐसी महिला आईपीएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी लगन, कड़ी मेहनत और तो और बिना किसी कोचिंग की मदद से UPSC पास किया.

IPS अधिकारी सिमाला प्रसाद-

जी हां, हम बात कर रहे हैं IPS अधिकारी सिमाला प्रसाद (Simla Prasad) की, जो भोपाल की रहने वाली हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सिमाला प्रसाद का बॉलीवुड से भी कनेक्शन रहा है, वो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.


प्रेरणा से कम नहीं सिमाला की कहानी-

सिमाला प्रसाद की सक्सेस स्टोरी किसी प्रेरणा से कम नहीं है, उन्होंने स्कूलिंग पूरी करने के बाद बीकॉम किया और फिर भोपाल यूनिवर्सिटी से पीजी किया. इसके साथ ही वो यूपीएससी और पीसीएस की तैयारी भी करने लगीं. वो गोल्ड मेडिलिस्ट भी रह चुकी हैं.


डीएसपी के बाद बनी IPS-

पीसीएस पास करने के बाद उन्होंने डीएसपी के पद पर नौकरी ज्वॉइन की, लेकिन वो इससे संतुष्ट नहीं थीं. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और हैरान करने वाली बात है कि बिना कोचिंग उन्होंने सेल्फ स्टडी से ही UPSC पास किया और IPS अधिकारी बन गईं.


2010 बैच की आईपीएस अधिकारी-

सिमाला प्रसाद, अपनी मेहनत और लगन से 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी बनीं और अपना पदभार संभाला. एक आईपीएस के लिए अपनी जिम्मेदारियों के साथ फिल्मों में काम करना आसान नहीं होता, लेकिन सिमाला ने वो भी कर के दिखा दिया.


पिता भी रहे हैं IAS ऑफिसर-

सिमाला को बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का शौक था, लेकिन पढ़ाई में भी उनका खूब मन लगता था. अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई नाटकों में काम किया. उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद भी आईएएस अधिकारी रहे हैं और मां मेहरून्निसा परवेज जानीमानीं साहित्यकार हैं. घर के इसी माहौल ने उन्हें आईपीएस बनने के लिए प्रेरित किया.


सिमाला ने जो चाहा उन्हें सब मिला-

सिमाला के फिल्मों में काम करने का भी किस्सा दिलचस्प है, उन्होंने जो भी सच्चे दिल से चाहा उन्हें सब मिला. एक रोज सिमाला दिल्ली के एक कार्यक्रम में मौजूद थीं, जहां उनकी मुलाकात फिल्म डायरेक्टर जैघम इमाम से हुई.

सिमाला की सुंदरता का मुरीद हुआ निर्देशक-

सिमाला की सादगी और सुंदरता को देखते ही जैघम इमाम उनके मुरीद हो गए और अपनी फिल्म अलिफ में काम करने का ऑफर दे डाला. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ही सिमाला को फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट सुना दी.

डॉयरेक्टर ने ऑफर की फिल्म-

सिमाला के लिए भी ये ऑफर किसी सपने के सच होने जैसा था. आईपीएस अधिकारी होने के बावजूद उन्होंने शूटिंग के लिए टाइम निकाला और अपनी डेब्यू फिल्म अलिफ 2017 में काम किया. इसके बाद सिमाला ने 2019 में आई अपनी अगली फिल्म नक्कश में भी मुख्य भूमिका निभाई.

News Hub