home page

Success Story : खेतों में अपने पिता के साथ करते थे काम, हिंदी मीडियम से परीक्षा देकर ऐसे बने IAS अफसर

IAS Success Story: जब भी यूपीएससी की तैयारी की बात होती है, सबसे पहला प्रश्न यही उठता है कि पढाई किस मीडियम से करना जरुरी है, ट्युसन कहां से लें, तैयारी कैसे करें. आज इन्ही सवालों के जवाब हम इस लेख में लेकर आए हैं. आज के सक्सेस स्टोरी में हम बात करेंगे आईएएस ऑफिसर रवि कुमार सिहाग की, जिन्होंने हिंदी मीडियम से पढाई करने का बावजूद देश के सबसे कठिन माने जाने वाली यूपीएससी सीएसई परीक्षा को एक नहीं दो नहीं, तीन बार क्रैक किया.

 | 

HR Breaking News, Digital Desk - आईएएस रवि कुमार सिहाग राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 2 नवंबर 1995 को हुआ था. उनके पिता रामकुमार सिहाग किसान हैं और मां विमला देवी हाउसवाइफ हैं. ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने तक रवि भी खेतों में अपने पिता की मदद किया करते थे (IAS Ravi Kumar Sihag Family). आईएएस ऑफिसर रवि कुमार सिहाग तीन बहनों में इकलौते भाई हैं. 

 
IAS Ravi Kumar Sihag Education
: आईएएस रवि कुमार सिहाग ने हिंदी मीडियम से पढ़ाई की है. उन्होंने कक्षा सातवीं तक की पढ़ाई पैतृक गांव 3 बीएएम विजयनगर श्रीगंगानगर के मनमोहन सर के स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर से की थी. उसके बाद 11वीं कक्षा की पढ़ाई अनूपगढ़ के शारदा स्कूल से और 12वीं की विजयनगर के एक सीनियर सेकंडरी स्कूल से की थी. उन्होंने बीए अनूपगढ़ के शारदा कॉलेज से किया था.


 
IAS Ravi Kumar Sihag UPSC: रवि कुमार सिहाग ने यूपीएससी परीक्षा के4 अटेंप्ट दिए थे, जिनमें से 3 में वह सफल हो गए थे. साल 2018 में पहले प्रयास में 337वीं रैंक व भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS) कैडर मिला था और साल 2019 में दूसरे प्रयास में उन्हें 317वीं रैंक व भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) कैडर मिला था. साल 2020 में तीसरे प्रयास में वह मुख्य परीक्षा भी पास नहीं कर पाए थे. फिर साल 2021 में चौथे प्रयास में उन्होंने 18वीं रैंक हासिल की थी.


 
UPSC Exam Hindi Topper: साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शुरुआती 17 रैंक वाले उम्मीदवार अंग्रेजी माध्यम (English Medium) से थे. रवि कुमार सिहाग हिंदी माध्यम के उम्मीदवार थे और उन्हें 18वीं रैंक मिली थी (IAS Ravi Kumar Sihag Rank). इस हिसाब से रवि कुमार सिहाग यूपीएससी परीक्षा 2021 में हिंदी मीडियम के टॉपर थे (UPSC Exam Hindi Medium IAS Topper).