home page

IAS टीना डाबी के बैच की ये महिला अफसर भी नहीं है किसी से कम, असफलता के बाद भी नहीं मानी हार

female officer success story : भारत की कई महिला आईएएस अफसर (female ias officer) काफी चर्चित हैं। उन्होंने लीक से हटकर काम किया और अपनी एक खास पहचान बनाई। ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं आईएएस ऑफिसर टीना डाबी (Officer Tina Dabi) के बैच की उस महिला अफसर के बारे में जिनकी सफलता की कहानी (story of success) हर किसी को प्रेरणा देने वाली है। आपको बता दे कि इस महिला ऑफिसर ने असफलता के बाद भी प्रयास करना नहीं छोड़ा और हासिल कर ली यह खास कुर्सी। तो चलिए आज की इस खबर में हम आपको बताते हैं इस महिला आईएएस अफसर की सफलता की कहानी (Success story of female IAS officer)।
 | 
IAS टीना डाबी के बैच की ये महिला अफसर भी नहीं है किसी से कम, असफलता के बाद भी नहीं मानी हार

HR Breaking News (ब्यूरो)। अब तक आपने सफलता की तो कई कहानियां सुनी होगी लेकिन आज हम आपको जिस महिला आईएएस ऑफिसर (female IAS officer) के बारे में बताने जा रहे हैं उनकी सफलता की कहानी कुछ खास ही है। राजस्थान में कई महिला आईएएस अधिकारी हैं, जो काफी सुर्खियों में रहती है। आप जानते ही हैं कि आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) भी एक काफी चर्चित ऑफिसर है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन्हीं के बैच की एक महिला अधिकारी के बारे में जो अपनी कड़ी मेहनत और लगन को लेकर काफी चर्चित है। हम बात कर रहे है महिला आईएएस अधिकारी पूजा पार्थ (Female IAS officer Pooja Partha) की जिन्होने एक साधारण से परिवार से होने के बाद अपनी मेहनत कड़ी लगन और धैर्य के बलबूते IAS अधिकारी तक का सफर तय किया है। हालांकि इस मुकाम को हासिल करने में उनको तीन बार कोशिश करनी पड़ी। लेकिन दो बार असफल होने के बावजूद भी पूजा ने हिम्मत नहीं हारी और तीसरे प्रयास में यूपीएससी में सिलेक्ट (Selected in UPSC)हुई। जो वर्तमान में जालौर की जिला कलेक्टर के पद (post of collector) पर तैनात है। आइए नीचे जानते है इनकी सफलता से जुड़े कुछ मजबूत पलों के बारे में विस्तार से।


​पिता की सीख से मिला IAS बनने को बढ़ावा 


महिला आईएएस अधिकारी (Female IAS officer) पूजा पार्थ का साधारण से परिवार में 26 अगस्त 1992 को कोटा शहर में जन्म हुआ। पूजा के पिता शंकर लाल, जो एक लाइब्रेरियन है। पूजा का कहना है कि उनके पिता ने सीखने और ज्ञान के प्रति उनके प्रेम को बड़ा बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।


ऐसे बनाया असफलता से सफलता का रास्ता


पूजा ने स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (Indian Institute of Public Administration)दिल्ली से डिग्री प्राप्त की। इसके बाद पूजा ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर कम उम्र में यह मुकाम पाया। हालांकि पूजा को यह सफलता तीसरे प्रयास में जाकर मिला।


​जालौर में कलेक्टर के पद पर तैनात​


Female IAS officer पूजा कुमारी राजस्थान कैडर से 2015 की आईएएस अधिकारी (Success story of female IAS officer) है। इस दौरान पूजा जालौर में हाल ही में कलेक्टर के पद (post of collector) पर तैनात हुई है। इससे पहले पूजा नवगठित जिले सांचौर की कलेक्टर रह चुकी है। बता दे की वर्ष 2015 की यूपीएससी परीक्षा को बहुचर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Officer Tina Dabi) ने भी क्रैक किया था। टीना भी 2015 की आईएएस अधिकारी है।


​पूजा के पति भी सिविल सेवा सर्विस में​


पूजा पार्थ के पति दिंगत आनंद (ips dingat anand) भी राजस्थान केडर के आईपीएस अधिकारी हैं। पूजा पार्थ की लव स्टोरी (Pooja Parth's love story) भी दिलचस्प है। पूजा जहां राजस्थान (Rajasthan news) के कोटा शहर में रहने वाली हैं। वहीं उनके पति उत्तर प्रदेश के मधुमेह जिले के रहने वाले हैं। पूजा पार्थ की शादी 19 नवंबर 2019 को मिस्टर दिगंत आनंद से हुई और उनकी एक बेटी है।

News Hub