home page

Top 5 Universities of India : भारत की 5 टॉप यूनिवर्सिटी, देश ही नहीं विदेशों में भी है फेमस

Best Universities of India : भारत देश में कई टॉप -टॉप यूनिवर्सिटियां है लेकिन क्या आप जानते है कि देश कि 5 सबसे टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है जहां विदेशों से भी छात्र पढ़ने के लिए आते हैं।

 | 
Top 5 Universities of India : भारत की 5 टॉप यूनिवर्सिटी, देश ही नहीं विदेशों में भी है फेमस

HR Breaking News (नई दिल्ली)। हमारे देश अब शिक्षा के मामले में किसी से भी पीछे नहीं है. यहां का इतिहास शिक्षा के मामले में हमेशा से समृद्ध रहा है. इसकी गवाही यहां के कई शहरों में मौजूद कई भव्य और पुरानी यूनिवर्सिटीज (Universities) देती है. इन सभी यूनिवर्सिटीज की खास बात ये है कि यहां सिर्फ देश ही नहीं विदेशों से भी छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. आइए जानें उन प्रमुख यूनिवर्सिटीज के बारे में-


बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) – इस यूनिवर्सिटी की स्थापना मदन मोहन मालवीय ने 1916 में वसंत पंचमी के दिन करवाई थी. ये यूपी के वाराणसी शहर में स्थित है. जोकि एशिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी भी कही जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस यूनिवर्सिटी में 30 हजार से भी ज्यादा छात्र पढ़ते हैं.


जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) – ये यूनिवर्सिटी देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है. जिसमें कई डिपार्मेंट्स हैं. इस यूनिवर्सिटी में करीब 8 हजार से भी ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. जिनमें विदेश के छात्र भी शामिल है. बता दें कि यहां से देश के कई बड़े नेताओं जैसे निर्मला सीतारमण, एस. जयशंकर भी पढ़ाई कर चुके हैं.


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IIS) – ये यूनिवर्सिटी बैंगलोर में है. ये भी भारत की काफी प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है. इस यूनिवर्सिटी में लगभग 40 डिपार्टमेंट्स हैं और ये 400 एकड़ में फैली हुई है. यहां भी बेहतरीन रिसर्च की पढ़ाई करने के लिए काफी विदेशी छात्र आते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) – ये यूनिवर्सिटी देश की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक है. इसका निर्माण साल 1922 में हुआ था. इसमें छात्र केमिस्ट्री, जियोलॉजी, हिस्ट्री, सोशियोलॉजी और जूलॉजी में डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. इसमें भी कई विदेशी छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं.

 

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) – ये यूनिवर्सिटी देश की सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक है. इसका निर्माण साल 1922 में हुआ था. इसमें छात्र केमिस्ट्री, जियोलॉजी, हिस्ट्री, सोशियोलॉजी और जूलॉजी में डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. इसमें भी कई विदेशी छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं.