home page

UPSC Success Story : डॉक्टरी छोड़ IPS बनी ये महिला अधिकारी, पीएम मोदी ने भी की थी जमकर तारीफ

IPS Success Story: यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। अभ्यर्थी इस परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग लेते हैं और दिन-रात तैयारियों में जुटे रहते हैं, लेकिन यूपीएससी परीक्षा (inspiral Success Story) को पास करना आसान नहीं है। इस परीक्षा को पास करने के लिए तेज तर्रार दिमाग और दृढ़ निश्चय होना चाहिए। आज हम आपको इस खबर में एक ऐसी IPS महिला अधिकारी की कहानी (motivational story for women) के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने  IPS बनने के लिए डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ दी। पीएम मोदी भी इनकी खूब तारीफ कर चुके हैं।

 | 
UPSC Success Story : डॉक्टरी छोड़ IPS बनी ये महिला अधिकारी, पीएम मोदी ने भी की थी जमकर तारीफ

Hr Breaking News - (Success Story) । वैसे तो आपने सफलता के कई कहानियां सुनी होंगी और देखी होंगी, लेकिन कई कहानियां बेहद ही रोचक होती हैं। आज हम आपको इस खबर में IPS नवजोत सिमी (Navjot simi Success story ) की कहानी के बारे में बताने वाले हैं। इनकी कहानी आपके लिए काफी प्रेरणादायक हो सकती है। इन्होंने अपनी मेहनत के दम पर IPS अधिकारी का पद पाया है। ये अपनी निर्णय लेने की क्षमता के लिए जानी जाती हैं। पीएम मोदी भी इस महिला आईपीएस अफसर के मुरीद हो गए थे। खबर में जानिए नवजोत सिमी की रोचकमयी कहानी के बारे में।

डॉक्टर से आईपीएस बनने तक का सफर-


नवजोत सीमी को पहले ही प्रयास में यह सफलता नहीं मिल गई थी, लेकिन इनकी कड़ी मेहनत से इन्होंने आईपीएस के पद को हासिल किया है। अपनी मेहनत से आज वो बिहार कैडर की आईपीएस (Bihar Cadre IPS Navjot simi ) बन गईं। आईपीएस अफसर डॉ. नवजोत सिमी (Navjot simi IPS success story) की पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर से पढ़ाई की है और वहीं से ही  बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री प्राप्त की है, लेकिन नवजोत सीमी को डॉक्टरी करियर पसंद नहीं आया और वो यूपीएससी एग्जाम की तैयारियों में जुट गई थीं।

दूसरी बार में हासिल हुई सफलता-


सबसे पहले नवजोत सीमी ने साल 2016 में पहली बार यूपीएससी (UPSC ki tayari kaise kre) की परीक्षा दी थी, जिसे पास कर वो इंटरव्यू तक तो पहुंची, लेकिन फाइनल सेलेक्शन में रह गई थीं, इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी असफलता को सफलता में बदल दिया। इसके बाद उन्होंने साल 2017 में एक बार फिर सिविल सर्विस (UPSC exam preparation) परीक्षा दी और जिसमे उन्हें 735वीं रैंक हासिल हुई।

नवजोत सिमी का फैमिली बैकग्राउंड-


डॉ. नवजोत सिमी की निजी लाइफ की बात करें तो नवजोत सिमी (Success Story Of Navjot simi) पंजाब की रहने वाली हैं और उनका जन्म 1987 में पंजाब के गुरुदासपुर में हुआ था। नवजोत सिमी (IPS Success Story Navjot simi) शुरू से ही पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं। इनकी शुरुआती स्टडी पंजाब के पाखोवाल के मॉडल पब्लिक स्कूल से हुई थी। डॉ. नवजोत सिमी (Navjot simi motivational story) ने 2017 में आईपीएस का पद हासिल करने के बाद फरवरी 2020 में आईएएस तुषार सिंगला (IAS Tushar Singla) से शादी की थी। IAS तुषार सिंगला भी पंजाब के रहने वाले हैं।

पीएम मोदी ने क्यों की थी नवजोत की तारीफ-


एक रिपोर्ट के माध्यम से यह बताया गया था कि सफलता के बाद पीएम मोदी  (PM Modi) ने एक इंटरव्यू में IPS नवजोत सिमी से पूछा था कि आपने तो लोगों के दांत दर्द दूर करने की जिम्मेदारी ली थी, फिर देश के दुश्मनों के दांत खट्टे करने का इरादा आपके मन में कैसे आया। डॉ. नवजोत सिमी (navjot simi ki safalta ki kahani) ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनका शुरुआत से ही इंट्रेस्ट सिविल सर्विसेस में था और उनका कहना है चाहे कोई भी हो  पुलिस हों या डॉक्टर ये दोनों ही लोगों के दर्द को दूर करने का काम करते हैं। IPS नवजोत के इस जवाब पर पीएम मोदी ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी।