home page

IAS और IPS में क्या होता है फर्क, जानिये सैलरी और किसके पास ज्यादा पावर

Civil Services, IAS Officer, IPS Officer : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam) में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं, लेकिन कुछ को ही सफलता मिल पाती है, जिनका चयन आईएएस, आईपीएस, आईईएस या आईएफएस अधिकारी के रूप में होता है. भले ही इन सभी अधिकारियों का चयन एक ही एग्जाम से होता है, लेकिन इनका काम अलग-अलग होता है और उनकी भूमिकाएं भी अलग होती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आईएएस और आईपीएस के काम में क्या अंतर (Difference between IAS and IPS) होता है और दोनों में ज्यादा पावरफुल कौन होता है.
 | 
IAS और IPS में क्या होता है फर्क, जानिये सैलरी और किसके पास ज्यादा पावर

HR Breaking News, Digital Desk - सिविल सर्विस को देश की उच्चतम सेवाओं में गिना जाता है (Civil Services). इसमें शामिल होने के लिए दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, यूपीएससी परीक्षा पास करनी पड़ती है (UPSC Exam). भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस और भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस, दोनों काफी प्रतिष्ठित सेवाएं हैं. लेकिन इनके बीच में कई अंतर भी हैं.


IAS IPS Work Profile: आईएएस और आईपीएस अफसरों का वर्क प्रोफाइल अलग होता है. आईएएस अधिकारी लोक प्रशासन, नीति निर्माण और उनके कार्यान्वयन में मदद करते हैं (IAS Officer Responsibilities). वहीं, IPS अधिकारियों को अपराध की जांच करने और अपनी पोस्टिंग वाले क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है 


LBSNAA UPSC Training: IAS अधिकारियों की ट्रेनिंग मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBNSAA) में होती है (IAS Training). वहीं, IPS अधिकारियों को LBNSAA के बाद हैदराबाद, तेलंगाना में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में प्रशिक्षित किया जाता है. आईपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग कई सत्रों में होती है
 
IAS IPS Rank Allotment: यूपीएससी परीक्षा में सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को आईएएस बनने का ऑफर दिया जाता है. IAS के लिए आवंटन होने के बाद अन्य टॉप रैंकर्स को IPS आवंटित किया जाता है. इसके अलावा चयनित अफसरों की वरीयता को भी ध्यान में रखा जाता है.
 


IAS IPS Salary: सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद, IAS Salary 56,100 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और ट्रैवल अलाउंस (TA) भी दिया जाता है. वहीं, 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद, पुलिस महानिदेशक (DGP) बनने के बाद IPS salary 56,100 रुपये से लेकर 2,25,000 रुपये प्रति माह तक हो सकती है.
 
IAS IPS Departments: आईएएस अफसर को सरकारी विभागों और मंत्रालयों की जिम्मेदारियां सौंपी जाती है, जबकि IPS अधिकारी को पुलिस विभाग मिलता है. ज्यादातर मामलों में दोनों को साथ मिलकर काम करना होता है.

News Hub