home page

Bhojpuri Video : छोटी-सी स्कर्ट पहन आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ लड़ाया इश्क, वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार निरहुआ और हॉट एक्ट्रेस अम्रपाली दुबे का रोमांटिक वीडियो इन दिनों सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आम्रपाली दुबे स्कर्ट पहने निरहुआ के साथ इश्क लड़ा रही है। लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। देखें भोजपुरी रोमांस वीडियो- 

 | 
Bhojpuri Video : छोटी-सी स्कर्ट पहन आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ लड़ाया इश्क, वीडियो हुआ वायरल 

HR Breaking News (ब्यूरो) : भोजपुरी जगत की नामचीन जोड़ियों में से एक है आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी. आम्रपाली दुबे और निरहुआ जब भी एक साथ डांस परफॉर्म करते नजर आते हैं वह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल हो जाता है।

ये भी देखें : Gori Nagori ने बीन की धुन पर ऊपर से लेकर नीचे तक हिलाया शरीर

निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे की जोड़ी को भोजपुरी जगत की नंबर वन जोड़ी बताया जाता है. इन दोनों स्टार्स का नाम हाईएस्ट पैड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार होता है. अगर हम यह कहें कि इन दोनों की कामयाबी के पीछे का राज़ इनकी जोड़ी है तो वह भी गलत नहीं होगा।

आम्रपाली दुबे जितनी खूबसूरत नजर आती है, उतना ही शानदार उनका डांस भी है. एक्ट्रेस की हसीन अदाओं पर तो फैंस प्यार लुटाते दिखते ही हैं साथ ही उनके डांस को देख फैंस भी उनके साथ झूमते हुए नजर आते हैं. सोचिए जब आम्रपाली दुबे को पर्दे पर रोमांस करते देख फैंस का यह हाल हो जाता है, तो सामने बैठे निरहुआ का क्या हाल होता होगा।

ये भी देखें : लड़कियों और महिलाओं को ऐसे मर्दों के साथ संबंध बनाना लगता है अच्छा

वायरल हो रहे गाने का नाम दिलवा में होला गुदगुदी रखा गया है. इस गाने ने खूब धूम मचा रखी है. इस गाने को रिलीज़ हुए 4 साल का वक्त बीत चुका है, और इस गाने ने 10 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दमदार गाने को वेव म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया था।