Monalisa Dance Video : मोनालिसा ने निरहुआ के साथ किया ऐसा हॉट डांस, फैंस-बोले हाय तोबा
Bhojpuri Cinema : मोनालिसा भोजपुरी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस है मोनालिसा का हाल ही, में सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल(monalis viral dance video) हो रहा है मोनालिसा का कातिलाना(hot dance video) डांस देख फैंस दीवाने हो गए।

HR Breaking News (नई दिल्ली) : Bhojpuri Romantic Video: इन दिनों दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और मोनालिसा का एक पुराना गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘लहरिया लुटा ए राजा’ (Lahariya Luta A Raja) है, जिसको निरहुआ और मोनालिसा (Monalisa) पर फिल्माया गया है। इस गाने में मोनालिसा को आइटम नंबर करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, निरहुआ को सरदार बनकर पत्ते खेलते हुए देखा जा रहा है।
ये भी देखें : सपना को चाहिए ‘इश्क का लाड़ा’, फैंस बोले- जान भी हाजिर 'लाडो'
ये गाना फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ (Pratigya) का है। इस वीडियो आप में देख सकते हैं कि मोनालिसा का डांस देख महफिल में मौजूद हर इंसान आहें भर रहा है। बता दें कि इस गाने को Indu Sonali ने गाया है।
देखें डांस वीडियो :
ये भी देखें : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने स्टेज पर किया कातिल डांस, अंदाज देख नशे में डूबे फैंस
जबकि गाने के बोल Vinay Bihari ने लिखे हैं। वहीं, इस गाने का म्यूजिक Rajesh Rajnish ने दिया है। इस गाने पर अब तक 53,205,764 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना Ishtar Bhojpuri नाम के चैनल ने यूट्यूब पर जारी किया है।