home page

Priyanka Chopra ने ढाया कहर, फैंस बोले-'सोनपरी, तुम इधर'

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है। प्रियंका का एक पुराना फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें एक्ट्रेस सोने से नहाती नजर आ रही है। फैंस प्रियंका को सोनपरी कहकर बुला रहे हैं। 

 | 
Priyanka Chopra ने ढाया कहर, फैंस बोले-'सोनपरी, तुम इधर' 

HR Breaking News (ब्यूरो) : प्रियंका चोपड़ा सबसे पॉपुलर सितारों में से एक हैं जो कई बड़े ब्रांडों का एंडोर्समेंट करतीं हैं। ऐनी हैथवे और ब्लैकपिंक की लिसा के साथ बुलगारी के लिए वैश्विक ब्रांड एंबेसडर बनने से पहले, एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों में कुछ ज्वेलरी ऐड भी किए थे। अब इसी ऐड शूट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें प्रियंका चोपड़ा का लुक और एक्सप्रेशन देख लोग को अपनी आंखों पर यकीन नहीं आ रहा कि क्या ये ही उनकी देसी गर्ल है।

ये भी देखेें : Shruti Haasan ने बॉयफ्रेंड की पेंटिंग्स के साथ दिलकश अंदाज में करवाया फोटोशूट


एक रेडिट यूजर ने हाल ही में प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना ज्वैलरी ऐड शेयर किया। जैसा की प्रियंका अपने हर प्रोजेक्ट में जान लगा देती हैं, तो इस ऐड में भी उन्होंने भरपूर एक्टिंग की है। वह यलो कलर की ड्रेस पहने हुए हैं और जिसमें पीसी काफी गजब लग रही हैं। वो एनिमेटेड तितलियों का पीछा करती हुई दिखाई दे रही है जो बाद में जंजीरों और गहनों में बदल जाती हैं। इसके अलावा, पीसी को एक ज्वैलरी स्टोर में जाते हुए देखा गया, जहां वह सोने में नहाती हुई दिखाई देतीं हैं।


बता दें कि ये ऐड काफी पुराना है, जब प्रियंका इंडस्ट्री में नई थीं। अब जैसे-जैसे विज्ञापन वायरल हो रहा है उनके फैंस इसपर काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "सोनपरी, तुम इधर ?," दूसरे ने लिखा, " इसके आगे तो ब्रह्मास्त्र के ग्राफिक्स भी फेल हैं," एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "यह मुझे मेजर टेली ट्यूब वाइब्स क्यों दे रहा है," तो चौथे ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "ऐसा लग रहा है कि ये पीसी ज्वैलर्स का ऐड है और इसके ग्राफिक्स 1970 के दशक वाले हैं।

ये भी देखेें : Bipasa Basu ने पानी में लगाई आग, वीडियो हुआ वायरल


वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने वेब शो, सिटाडेल की शूटिंग खत्म की है, वह दो हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई देंगी, जिसका टाइल है, इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी और एंडिंग थिंग्स। इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'जी ले जरा' भी है।