Raktanchal Season 2: कल इतने बजे MX Player पर रक्तांचल 2 मचाएगी धूम, इस बार रणनीति नहीं, राजनीति होगी
कब रिलीज होगा- 'रक्तांचल' ( Raktanchal Season 2) का दूसरे सीजन आप 11 फरवरी रात 12 बजे से देख सकते हैं।
कहां रिलीज होगी- पहले सीजन की तरह इसे भी आप एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपके मोबाइल में एमएक्स प्लेयर एप (MX Player) होना जरूरी है। जाहिर है सीरीज मुफ्त में देखे वालों को बीच बीच में विज्ञापन भी देखने होंगे। हां, बिना विज्ञापनों के भी एमएक्स प्लेयर (MX Player) वेब सीरीज दिखाता है, लेकिन उसके लिए पैसे लिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें......
पुष्पा फिल्म देख बना लाल चंदन का तस्कर, पुलिस ने दबोचा, बोली पकड़ा गया पुष्पा
अपराध कथा ‘रक्तांचल 2’ ( Raktanchal Season 2) में निकितिन धीर, क्रांति प्रकाश झा, माही गिल, आशीष विद्यार्थी और करण पटेल आदि अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह सीरीज उत्तर प्रदेश में 90 के दशक की शुरुआत में घटी सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है।
उन दिनों उत्तर प्रदेश में अलग अलग राजनीतिक दलों के बीच चल रहे खेल को ये सीरीज काफी सांकेतिक तरीके से दर्शाती है। इसकी पंचलाइन में कहा गया है, ''रणनीति नहीं, राजनीति होगी''। इस वेब सीरीज के दोनों मुख्य किरदार वास्तविक जीवन से लिए गए हैं। इन दोनों ही किरदारों की कहानी बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया डॉन बृजेश सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है।
सीरीज की कहानी चार मुख्य पात्रों के हिसाब से आगे बढ़ती है। इसका मुख्य किरदार है रामानंद का और उसके इशारे पर बदला, छल और सत्ता के खेल की पृष्ठभूमि में सेट है वेब सीरीज ‘रक्तांचल 2’ ( Raktanchal Season 2) । रामानंद राय के रोल में इस सीरीज में आशीष विद्यार्थी हैं। विजय सिंह का रोल क्रांति प्रकाश झा को मिला है और निकितिन धीर दिखेंगे वसीम खान के रोल में। महिला राजनीतिज्ञ सरस्वती देवी का किरदार माही गिल कर रही हैं।
