home page

पुष्पा फिल्म देख बना लाल चंदन का तस्कर, पुलिस ने दबोचा, बोली पकड़ा गया पुष्पा

कोविड-19 सेवा का बोर्ड लगाकर कर रहा था चंदन की तस्करी....वाहन पर फल बिक्री का बोर्ड लगा रखा था.. कर्नाटक-आंध्र प्रदेश की सीमा पार कर महाराष्ट्र पहुंच चुका था वाहन
 | 
haryana news

जयपुर। लाल चंदन की तस्करी पर आधारित  पुष्पा फिल्म (pushpa movie) की तर्ज पर कर्नार्ट के बेलगावी में लाल चंदन की तस्करी का मामला सामने आया है। फिल्म जिस तरह से दूध पुष्पा फिल्म (pushpa movie) के टैंकरों की आड़ में लाल चंदन की तस्करी होती है

उसी तरह यहां तस्कर ने पुलिस को चकमा देने के लिए कोविड-19 सेवा का बोर्ड और वाहन पर फल बिक्री का बोर्ड लगा रखा था। लेकिन तस्कर को करोड़ों रुपए  पुष्पा फिल्म (pushpa movie) लागत के लाल चंदन की तस्करी करने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें.......

हरियाणा वालो के लिए अच्छी खबर, बिजली बिलों में बड़ी राहत, अब नहीं लिया जाएगा बिजली मीटर का किराया


जानकारी के अनुसार वाहन पर कोविड-19 सेवा के लिए फल बिक्री वाहन का बोर्ड लगाकर इसमें लाल चंदन भर कर कर्नाटक-आंध्र प्रदेश की सीमा पार कर पुष्पा फिल्म (pushpa movie) महाराष्ट्र की सीमा पर आने पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह मामला पुष्ट सीनेमा के अंदाज में हुआ है।

ये भी पढ़ें.......

हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, बारिश के आसार, जानें फसलों पर क्या पड़ेगा प्रभाव


करीब ढाई करोड़ की लकड़ी
आरोपी की पहचान यासिन इनायतउल्लाह के तौर पर की गई है। इनायत कर्नाटक के आनेकल का निवासी है। लगभग ढाई करोड़ रुपए लागत के लाल चंदन तथा पुष्पा फिल्म (pushpa movie) तस्करी के लिए इस्तेमाल एक वाहन को पुलिस ने जब्त किया है।

पुष्पा फिल्म (pushpa movie) में तस्करों ने लाल चंदन की तस्करी के दौरान पुलिस को संदेह ना हो इसके लिए दूध के वाहन का इस्तेमाल करने का दृश्य है। इसी की पुष्पा फिल्म (pushpa movie) तुलना करते हुए यासीन ने वाहन पर कोविड-19 सेवा के लिए फल बिक्री वाहन का बोर्ड पुष्पा फिल्म (pushpa movie) लगाकर लाल चंदन की तस्करी कर रहा था।

पुख्ता जानकारी के आधार पर वन विभाग अधिकारी तथा पुलिस ने महाराष्ट्र के मिरज में लाल चंदन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।