home page

पुरूष हॉकी टीम के हारने पर पीएम मोदी के इन मीमस को किया ट्विट की पनौती नंबर 01 पर हो गया ट्रेंड

HR BREAKING NEWS. टोक्यो ओलंपिक में हॉकी के सेमीफाइनल में भारतीय पुरूष टीम की हार के बाद लोगों ने पीएम मोदी का जबरदस्ती का मजाक बना दिया। जिसकी कोई तार्किक वजह दिखाई नही देती। दरअसल पीएम मोदी ने हॉकी के सेमीफाइनल मैच के दौरान ट्विट करते हुए जानकारी दी थी और कहा था कि मै
 | 
पुरूष हॉकी टीम के हारने पर पीएम मोदी के इन मीमस को किया ट्विट की पनौती नंबर 01 पर हो गया ट्रेंड

HR BREAKING NEWS. टोक्यो ओलंपिक में हॉकी के सेमीफाइनल में भारतीय पुरूष टीम की हार के बाद लोगों ने पीएम मोदी का जबरदस्ती का मजाक बना दिया। जिसकी कोई तार्किक वजह दिखाई नही देती। दरअसल पीएम मोदी ने हॉकी के सेमीफाइनल मैच के दौरान ट्विट करते हुए जानकारी दी थी और कहा था कि मै भारत बनाम बैल्जियम का सेमीफाइनल देख रहा हूं। हमारी टीम और उनके कौशल पर गर्व है, उन्हे बहुत बहुत शुभकामनाएं। लेकिन ये जानकारी देना पीएम की ट्रोलिंग की वजह बन गया।

जिस तरह बीजेपी के मंत्री और कुछ मीडिया वाले किसी खिलाड़ी की जीत पर उससे ज्यादा पीएम की वाह वाही करते हैं उसी तरह मोदी विरोधियों ने भी हार के बाद पीएम मोदी का बेवजह का मजाक बना दिया और कहा-  जब तक नही देख रहे थे तब तक टीम जीत रही थी। कहते हैं ना कि मनहुसीयत का साया बहुत बुरा होता है।

-सर प्लीज देश की खातिर महिलाओं का हॉकी सेमीफाइनल मैच न देखना, ये हमारे मन की बात है।

-देश में सब ठीक ठाक चल रहा था। फिर 2014 में प्रधान आए। खेल में भी सब ठीक चल रहा था, फिर आज प्रधान मैच देख लिए।

यहां तक की पीएम मोदी के विरोध में लोगों ने यहां तक कह डाला कि पीएम मोदी ने पहले चंद्रयान टू की लांचिंग देखी और आज हॉकी का सेमीफाइनल मैच, और दोनो में ही देश का बट्‌टाधार हो गया। लोगों ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए इतनी भारी संख्या में ट्विट किए कि पनौती नं 01 ट्रेंड करने लगा। जब्कि इंडिया वर्सिस बैल्जिम नंबर 2 पर ट्रेंड किया। कई पत्रकारों से लेकर नेताओं तक ने पीएम मोदी के नसीब को हॉकी में हार का गुनहेगार बता दिया। हालांकि इस बात का कोई तर्क दिखाई नही देता। जिस तरह मेडल जीतने पर खिलाड़ियों से ज्यादा मोदी सरकार की वाहवाही करना अंधभक्ति की पराकाष्टा है वैसे ही हॉकी में हार पर पीएम मोदी के मैच देखने पर मजाक बनाना अंधविरोध की पराकाष्टा कहा जाएगा।