home page

Amarpali dubey dance : आम्रपाली दुबे ने साड़ी में लचकाया फिगर, देखकर फैंस भर रहे आहें

Bhojpuri dance video : खूबसूरती के मामले में आम्रपाली दुबे भोजपुरी की सबसे हसीन एक्ट्रेस हैं। भोजपुरी के स्टार एक्टर खेसारी लाल यादव (amarpali khesari dance video) के साथ इनकी जोड़ी को फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। जब भी ये दोनों ऑनस्क्रीन होते हैं तो फैंस इन्हें देखकर क्रेजी हो जाते हैं। इन दोनों अदाकारों का एक गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। लोग इस गाने में आम्रपाली के डांस को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।

 | 
Amarpali dubey dance : आम्रपाली दुबे ने साड़ी में लचकाया फिगर, देखकर फैंस भर रहे आहें

HR Breaking New - (Amarpali dance video) भोजपुरी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्म व गाना देने वाली आम्रपाली दुबे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। आज आम्रपाली दुबे इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं कि इनके साथ हर बड़ा स्टार फिल्में करना चाहता है।

भोजवुड के स्टार एक्टर कहे जाने वाले खेसारी लाल के साथ आम्रपाली का एक गाना (bhojpuri gaana) फैंस की नींद उड़ाए हुए है। इस गाने में आम्रपाली ने साड़ी में बेहद रोमांटिक डांस किया है, जिसे देखकर फैंस आहें भरने पर मजबूर हो रहे हैं। यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच धड़ाधड़ वायरल हो रहा है।

इस गाने ने किया इंटरनेट पर पारा गर्म-


आम्रपाली दुबे और खेसारी का भोजपुरी गाना 'तोहार अंखियां बड़ी चितचोर' (tohar ankhiyan badio chitchor) इस समय इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है। इस गाने में आम्रपाली का ट्रेडिशनल व स्टाइलिश लुक हर किसी पर बिजलियां गिरा रहा है। फैंस बार-बार इस डांस वीडियो में आम्रपाली के डांस मूव्ज देख रहे हैं। आम्रपाली दुबे (amarpali viral dance) ने भी बेहद रोमांटिक अंदाज में खेसारी लाल के साथ जमकर ठुमके लगाए हैं। वे अपने हेवी फिगर को गाने की धुन पर जोर-जोर से लचका रही हैं। गाने के एंटीमेट सीन फैंस को पसीना-पसीना कर रहे हैं।

आम्रपाली की अदाओं व खूबसूरती के दीवाने हुए फैंस-


इस गाने में आम्रपाली दुबे (amarpali new dance video) बेहद हसीन लग रही हैं। उनकी अदाएं हर किसी को अपना दीवाना बना रही हैं। यू ट्यूब पर यह गाना 2 करोड़ से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इनकी खूबसूरती को देखकर फैंस घायल हो रहे हैं। डांस वीडियो के कमेंट बॉक्स में फैंस इनके डांस व ब्यूटी की जमकर चर्चा कर रहे हैं।

आज भी इस गाने का खुमार फैंस पर चढ़ा हुआ है। भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे और निरहुआ (amarpali nirhua songs) की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता है, लेकिन खेसारी के साथ इस गाने में आम्रपाली के साथ जो केमिस्ट्री दिखाई गई है, वह बेहद लाजवाब व काबिलेतारीफ है।