home page

Bhojpuri Dance : आम्रपाली संग निरहुआ ने इस गाने पर किया बवाल डांस, वीडियो कर रहा ट्रेंड

Amrapali Dubey Dance :भोजपुरी फिल्मों और गानों का क्रेज फैंस में खूब बढ़ गया है। भोजपुरी के गाने इंटरनेट पर लगातार धमाल मचाते नजर आते हैं। भोजवुड में तो आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। अब इन दिनों इस हिट जोड़ी का एक गाना  (Amrapali Dubey song)खूब वायरल हो  रहा है, जिसमे इन दोनों की जोरदार केमेस्ट्री देखने को मिल र ही है।

 | 
Bhojpuri Dance : आम्रपाली संग निरहुआ ने इस गाने पर किया बवाल डांस, वीडियो कर रहा ट्रेंड

HR Breaking News -  (Bhojpuri Dance video)। भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जोड़ी की खूब चर्चा हो रही है। इस हिट जोड़ी ने भोजवुड में कई हिट फिल्में दी है। अब इन दिनों इंटरनेट पर एक भोजपुरी गाना खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey Viral Video)और निरहुआ की शानदार जोड़ी नजर आ रही है। इस हिट जोड़ी का ये वायरल वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

 

मरून कलर सड़िया पर धांसू परफार्मेंस -


भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री(Amrapali Nirhua Dance Video) के गाने इन दिनों फैंस के बीच खूब पॉपुलर हो रहे हैं। अब इन दिनों दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दूबे का एक डांस वीडियोर खूब देखा जा रहा है, जिसमे ये दोनों स्टार्स "मरून कलर सड़िया"(Maroon Color Sadiya Bhojpuri Song) पर धांसू परफार्मेंस देते नजर आ रहे हैं। इस गाने के डांस में आम्रपाली दूबे ने जमकर अपना जलवा बिखेरे है। यह गाना इंटरनेट पर लगातार छाया हुआ है।

 

इंटरनेट पर पारा हाई कर रहा वीडियो-


 ये दोनों स्टार्स जब भी एक साथ पर्दे पर आते हैं तो धमाल मचा देते हैं। अब हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो में भी निरहुआ और आम्रपाली ( Bhojpuri Dancer Amrapali Dubey )की केमिस्ट्री फैंस बार-बार देखना चाह रहे हैं। हालांकि यह डांस वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन इस गाने को महज कुछ महीने में 237 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। फैंस के दिलों से इस गाने को लेकर क्रेज कम नहीं हुआ है और अभी तक इस डांस वीडियो के व्यूज का सिलसिला जारी है।