home page

Bhojpuri Dance : बारिश में रानी चटर्जी ने किया जोरदार डांस, इंटरनेट का पारा हुआ हाई

Rani Chatterjee Dance : भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी इन दिनों खूब सूर्खियों में बनी हुई है। ये अपने दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों पर राज करती है। अब इन दिनों टॉप के एक्टर कहे जाने वाले रवि किशन के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee bhojpuri song) का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इन दिनों इनकी हिट जोड़ी की खूब चर्चा हो रही है। इस गाने ने लोगों के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है।
 | 
Bhojpuri Dance : बारिश में रानी चटर्जी ने किया जोरदार डांस, इंटरनेट का पारा हुआ हाई

HR Breaking News - (Bhojpuri Dance video) रानी चटर्जी अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही गजब की डांसर भी है।रानी चटर्जी  अने बोल्ड अंदाज के लिए भी खूब सूर्खियों में रहती है। भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी के जबरदस्त ठुमकों की बात ही कुछ अलग है। अब हाल ही में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee Dance) का एक गाना  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में रानी चटर्जी के साथ एक्टर से नेता बने रवि किशन भी नजर आ रहे हैं।

 

रिमझिम बरसेला सावन का छाया जादू-

 


रानी चटर्जी ने अपनी एक्टिंग (Rani Chatterjee Dance Video) से लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। इन्होंने अपनी अदाओं से लाखों लोगों को दीवाना बनाया हुआ है। अब इन दिनों इस भोजपुरी गाने 'रिमझिम बरसेला सावन के फुहार' (Rimjhim Barsela Sawan Ke Phuar) गाने में रानी चटर्जी पीली हल्की साड़ी में कहर ढा रही हैं। रानी और रवि किशन की इस डांस वीडियो में गजब की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।इस गाने से रानी चटर्जी काफी चर्चा में हैं।

किलर मूव्ज देख फैंस हुए मदहोश-


हालांकि ये गाना थोड़ा पुराना है, लेकिन इस गाने को लेकर फैंस के दिलों से क्रेज कम नहीं हुआ है। इस गाने के डांस में रवि किशन और रानी चटर्जी(Ravi Kishan And Rani Chatterjee Song)  ने लोगों का दिल जीत लिया है।इस गाने को यूट्यूब पर छह मिलियन से अधिक बार देखा गया है। इस गाने में डांस करते हुए ये दोनों बारिश में भीगते हुए डांस कर रहे हैं। इस भोजपुरी डांस वीडियो में रानी की अदांए देखने लायक है। फैंस इस वीडियो को देख पानी-पानी हो रहे हैं।