home page

Bhojpuri Dance : जोबनिया जलेबी पर रानी चटर्जी के ठुमको ने मचाई खलबली, मूव्ज देख फैंस हुए क्रेजी

Rani Chatterjee Dance :भोजपुरी सिनेमा जगत में रानी चटर्जी का अलग ही जलवा देखने को मिलता है। रानी चटर्जी अपनी फिल्मों और गानों से फैंस के दिलों पर राज करती है। रानी चटर्जी (Rani chatterjee Viral Dance) पर्दे पर आते ही धमाल मचा देती है। ये अपने डांस और पर्दे पर गजब की अदाकारी से फैंस के बीच छा जाती है। खूबसूरत अदाकारा के साथ-साथ रानी चटर्जी गजब की डांसर भी है। अब इन दिनों इनका एक गाना खूब वायरल हो रहा है।
 | 
Bhojpuri Dance : जोबनिया जलेबी पर रानी चटर्जी के ठुमको ने मचाई खलबली, मूव्ज देख फैंस हुए क्रेजी

HR Breaking News - (Bhojpuri Dance Video) रानी चटर्जी फिल्मों में ग्लेमर्स के साथ-साथ अपने जोरदार ठुमको के लिए भी खूब सूर्खियों में रहती है। रानी चटर्जी गजब की अदाकारा तो हैं ही और साथ में वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं। अब इन दिनों इनका एक गाना इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमे रानी चटर्जी (Rani chatterjee Hit Dance) लहंगा पहनकर जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही है। रानी चटर्जी के इस डांस वीडियो ने इंटरनेट पर गर्दा उड़ाया हुआ है।

 


रानी चटर्जी का दिलकश अंदाज-

 


रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा जगत में लेडी सुपरस्टार के नाम से भी जाना जाता है। इनके डांस को देख हर दर्शक के आंखों की चमक बढ़ जाती हैं। अब इन दिनों इस वायरल वीडियो में भी रानी चटर्जी इस भोजपुरी गाने  'जोबनिया जलेबी' (Jobaniya jalebi Dance Video) पर लहंगे में अपने डांस से फैंस पर कहर बरपाती नजर आ रही है। इस डांस वीडियो (Haryanvi Dancer Rani chatterjee ) में रानी अपने डांस मूव्‍ज और गजब के एक्सप्रेशन से लोगों पर बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं। 


इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा वीडियो-


रानी चटर्जी  अपने दिलकश अंदाज से डांस (Rani chatterjee Viral Video) कर लोगों को अपना दीवाना बना लेती है। इनके गानों में ग्लैमर देख फैंस क्रेजी हो जाते हैं। अब इन दिनों रानी चटर्जी का यह गाना इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है। हालांकि उनका यह गाना थोड़ा पुराना है, लेकिन इस गाने को लेकर फैंस के दिलों में ताजगी बनी हुई है। इस गाने में रानी का डांस व रानी की खूबसूरती फैंस के दिलों में बवाल मचा रही है।