बदली बदली लागे पर Gori Nagori ने किया स्टेज तोड़ डांस, देख फिदा हुए फैंस
गोरी नागोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। गोरी रानी के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। गोरी रानी को देखने के लिए फैंस उतावले रहते हैं। गोरी जब कातिलाना परफॉर्मेंस करती है जब फैंस खुद डांस करने पर मजबूर हो जाते हैं। देखें गोरी रानी का हॉट डांस वीडियो-

HR Breaking News (नई दिल्ली)। राजस्थानी की रानी कहलाने वाली गोरी नागोरी आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हर रोज उनका एक नया डांस वीडियो (Gori Nagori Dance Video) या फोटो वायरल हो रहा है. इसी के चलते एक बार फिर गोरी का एक पुराना स्टेज डांस वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. हर कोई वीडियो देख अपना दिल हार रहा है।
फुल एनर्जी के साथ नाची गोरी नागोरी
ये भी देखें : Relationship : लड़कियां ऐसे लड़कों को करती हैं पसंद, देखते ही हो जाती हैं दीवानी
वीडियो में हरियाणा का शकीरा कहलाने वाली गोरी नागोरी फुल एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं. गोरी का डांस देखने के लिए लाखों फैंस दूर-दूर से आते हैं. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की तरह गोरी नागोरी ने यूट्यूब पर अपना जबरदस्त दबदबा कायम किया हुआ है. उनके हर एक वीडियो पर लाखों व्यूज है।
गोरी रानी ने लचकाई कमर
ये भी देखें : Affair : बच्चा पैदा करने के लिए भाभी ने देवर को दबोचा और बनाए संबंध
गोरी इस वायरल हो रहे वीडियो में स्टेज पर डांस कर रही है. इसमें गोरी में व्हाइट कलर का सूट पहने हुए नजर आ रही हैं. गोरी नागोरी स्टेज पर अपनी जबरदस्त कमर लचका रही हैं, जिससे मौजूद लोग निगाहें उन पर टिक गई हैं. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आया और रातों-रात इंटरनेट पर वायरल हो गया।
गोरी के डांस को मिले लाखों लाइक
राजस्थानी की शकीरा गोरी नागोरी डांस करते हुए लगातार ठुमके मार लोगों पर कहर बरपा रही हैं. गोरी वीडियो में 'लल्ला लल्ला लोरी' गाने (Lala Lala Lori Song) पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं, जिसे देख लोग मदहोश हो गए हैं. यह वीडियो एनरजेटिक डांस वीडियो को चैनल पर शेयर किया गया है. अब तक वीडियो को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।
गोरी से राजस्थान की शकीरा बनी
ये भी देखें : Affair : सरप्राइज देने बिना बताए घर आया पति, 20 साल के लड़के की बाहों में थी पत्नी
बता दें कि गोरी नागोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है और वह राजस्थान के नागोर की रहने वाली हैं. गोरी को बचपन से ही डांस का बहुत शोक है. गोरी-नागोरी शकीरा की तरह डांसर बनान चाहती हैं और वह अकसर उनके डांस स्टेप फॉलो करती हैं. इसी के चलते राजस्थान में लोग उनको शकीरा बुलाते हैं।