Gori Nagori Dance : ठेके आली गली पर डांस करते करते लेट गई गोरी नागोरी, अदाओं से किया दीवाना
Gori Nagori Dance : एनर्जेटिक डांस के लिए जानी जानें वाली गोरी नागोरी ने एक बार फिर से अपने डांस का कहर बरपा दिया है। पब्लिक उनके डांस को देखकर साथ में नाचने लगी है। गोरी नागोरी स्टेज पर बहुत ही हसीन ठुमके लगा रही हैं। गोरी नागोरी के ठुमकों को देखकर बूढ़ों में भी जवानी का जोश आ गया है।

HR Breaking News (Gori Nagori Dance) गोरी नागोरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनको देश के कोने-कोने में जाना जाता है। बिग बॉस तक भी गोरी नागोरी पहुंच चुकी हैं।
गोरी नागोरी का डांसिंग करियर काफी मुश्किलों भरा भी रहा है, लेकिन गोरी नागोरी आज के समय में डांस की दुनिया में नंबर एक पर चल रही हैं।
टाइट फिटिंग के सूट में लगाए ठुमके
गोरी नागोरी का एक डांस (Gori Nagori Dance) वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गोरी नागोरी ने टाइट फिटिंग के सूट में ठुमके लगाए हैं। उनके ठुमकों को देखकर लोगों में भी जोश भर गया है।
गोरी नागोरी ने पूरी एनर्जी के साथ स्टेज पर कभी लेट कर तो कभी बैठकर डांस किया है। उनके डांसिंग स्टेप्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं।
हसीन अदाओं से कर दिया दीवाना
गोरी नागोरी ने अपने डांस (Gori Nagori Dance) से लोगों को दीवाना कर दिया है। डांस के दौरान गोरी नागोरी काफी हसीन अदाएं दिखा रही हैं। इन दिलकश अदाओं को देखकर लोग उनके फैन हो रहे हैं। पब्लिक में गोरी नागोरी ने काफी फुर्ती के साथ डांस किया है।
ठेके आली गली में डांस करते-करते लेट गई गोरी नागोरी
गोरी नागोरी ने यह डांस (Gori Nagori Dance) ठेके आली गली गाने पर किया है। इस गाने पर डांस करते-करते गोरी नागोरी लेट गई। टाइट फिटिंग के खिंचवा सूट सलवार में गोरी नागोरी ने लेट कर गजब के लटके झटके दिखाए हैं। उनके शरीर की लचक देखकर लोग हैरान रह गए हैं।
घर वालों को नहीं था गोरी नागोरी का डांस पसंद
गोरी नागोरी का डांस (Gori Nagori Dance) करना घर वालों को पसंद नहीं था, लेकिन गोरी नागोरी बचपन से ही शकीरा की तरह डांसर बनना चाहती थीं।
इसलिए लोग आज के समय में गोरी नागोरी को छोटी शकीरा और छोटी सपना चौधरी के नाम से भी जानते हैं। गोरी नागोरी ने कड़ी मेहनत करके अपना यह मुकाम हासिल किया है।