Gori Nagori Dance : हरियाणवी गाने पर गोरी ने दी स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस, मूव्ज देख फैंस की बढ़ी दीवानगी

HR Breaking News (ब्यूरो)। गोरी नागोरी को आज के समय में किसी परिचय की जरूरत नहीं है। गोरी के डांस के लिए स्टेज पर एंट्री लेते ही फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो जाती है। इन्होंने अपने फुर्तिले डांस(Gori Nagori viral Dance Video) से दुनिया भर में अपना जबरदस्त दबदबा बनाया हुआ है। इनका बिजली सा डांस फैंस के दिलों में कहर बरपाता नजर आता है। गोरी नागोरी की अदाकारी और दिलकश अदाओं को देखने फैंस उनके डांस के कायल हो जाते हैं।
गजब की अदाकारी देख फैंस हुए दीवाने-
हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी को कांटे की टक्कर केवल गोरी नागोरी(Gori Nagori Viral Dance) ही दे सकती है। फैंस को गोरी नागोरी के किलर डांस मूव्ज खूब भाते हैं। गोरी नागोरी के स्टेज पर आते ही हंगामा मच जाता है। अब इन दिनों गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें गोरी नागोरी “ठेके आली गली में घर मेरे यार का”(Theke Aali Gali me ghar mere Yaar Ka) पर गजब की अदाकारी दिखाती नजर आ रही है।
येलो ड्रेस में हंगामा मचा रही गोरी-
हालांकि गोरी नागोरी का यह डांस वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन इस डांस को लेकर फैंस की ताजगी बरकरार है। इस डांस वीडियो में गोरी नागोरी ने टाइट येलो ड्रेस पहना हुआ है, जिसमें गोरी बेहद खूबसूरत लग रही है। येलो ड्रेस में गोरी अपने जबरदस्त मूव्ज (Gori Nagori Dance Video) से स्टेज पर हंगामा मचाती नजर आ रही हैं। गोरी नागोरी के इस डांस वीडियो में फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। अब तक इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।