Gori Nagori Dance : कभी बैठकर तो कभी लेटकर गोरी नागोरी ने दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा

HR Breaking News (Gori Nagori Dance) अपने डांस के लिए देश ही नहीं, विदेशों तक अपना जलवा मनवां चुकीं गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो सामने आया है। इसमें गोरी नागोरी ने अपनी पतली कमर और हैव्वी बैक पर हाथ रखकर डांस किया है। गोरी नागोरी ने एक से बढ़कर एक स्टेप्स किए हैं।
चुस्ती फुर्ती देख मदहोश हो गए लोग
गोरी नागोरी के डांस में गजब की चुस्ती फूर्ती दिखाई दे रही है। उनकी चुस्ती फुर्ती देखकर लोग मदहोश हो गए। गोरी नागोरी ने बहुत ही मजेदार तरीके से डांस किया है। उनके डांस (Gori Nagori Dance) में यूनिक अदाएं देखने को मिली हैं। गोरी नागोरी स्टेज पर प्यार भरे इशारे करती नजर आ रही हैं।
सपना के डांस को भी कर दिया फेल
गोरी नागोरी ने अपने डांस के आगे सपना चौधरी के डांस को भी फेल कर दिया है। स्टेज पर कभी इधर तो कभ उधर, गोरी नागोरी ने कमाल के लटके झटके दिखाए हैं। गोरी के डांस (Gori Nagori Dance) के लोग दीवाने हो गए हैं। गोरी नागोरी की अदाएं फैंस को क्रेजी कर देने वाली दिख रही हैं।
कभी लेटकर तो कभी बैठकर दिखाया चढ़ती जवानी का जलवा
गोल्डन और हरे रंग के सूट सलवार में गोरी नागोरी ने स्टेज पर कभी लेटकर तो कभी बैठकर डांस किया है। गोरी नागोरी ने स्टेज पर ही चढ़ती जवानी का जलवा दिखा दिया है। गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) के एक एक स्टेप को फैंस पसंद कर रहे हैं। गोरी नागोरी लोगों की ओर प्यारे प्यारे इशारे कर रही हैं।
बचपन से ही था डांसर बनने का सपना
गोरी नागोरी का बचपन से ही डांसर बनने का सपना था। वह इतेफाक से नहीं, बल्की अपनी जिद से डांसर बनीं हैं। घर वाले गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance) को डांस करने से रोकते थे, लेकिन उनको तो शकीरा की तरह बनने की धून थी।