home page

Gori Nagori Dance Video : घाघरा चोली में छम छम नाची गोरी नागोरी, लोग बोले- नहीं देखे ऐसे लटके झटके

Gori Nagori Dance Video : गोरी नागोरी को उनके यूनिक डांस के लिए जाना जाता है। फैंस उनके डांस को देखने के लिए बेताब नजर आते हैं। जब कहीं पर गोरी नागोरी का डांस होता है तो उनके डांस स्टेज पर आने से पहले लोग उतावले नजर आते हैं। उनके डांस को देखकर लोग खूब इंजॉय करते हैं। 

 | 
Gori Nagori Dance Video : घाघरा चोली में छम छम नाची गोरी नागोरी, लोग बोले- नहीं देखे ऐसे लटके झटके

HR Breaking News (Gori Nagori Dance Video) गोरी नागोरी को देसी शकीरा और छोटी सपना के नाम से भी लोग जानते हैं।  गोरी नागोरी के डांस कभी घाघरा चोली तो कभी टाइट सूट में मिलते हैं। उनके डांस को देखकर लोग उनकी वाहवाही करते नहीं थकते। इन दिनों गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें गोरे नागौरी ने हसीन अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया है। 

 

 

 

 

यूनिक स्टेप्स करके धड़का दिया दिल 


गोरी नागोरी का जो डांस (Gori Nagori Dance Video) वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें गोरी नागोरी यूनिक स्टेप्स करती नजर आ रही हैं। गोरी नागोरी ने यूनिट स्टेप्स करके लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। गोरी नागोरी ने बहुत ही प्यार भरे इशारे भी किए हैं। उनके डांस को देखकर बूढ़ों में भी एनर्जी आ गई है। 

440 वोट के झटके की तरह हिलाई कमर 


गोरी नागोरी ने डांस करते हुए अपनी कमरिया को 440 वोट के करंट की तरह हिला दिया है। उनके डांस को देखकर लोग कह रहे हैं कि शकीरा का बेली डांस भी उनके सामने फीका नजर आता है।

गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance Video) ने बहुत ही यूनिक स्टेप्स किए हैं। गोरी नागोरी डांस करते हुए कभी स्टेज पर लेट रही हैं तो कभी बैठकर अपनी मुस्कान का जलवा बिखेर रही हैं। 

घाघरा चोली में छम छम नाची गोरी नागोरी 


गोरी नागोरी का वायरल हो रहा डांस बदली बदली लागै गाने पर है। गोरी नागोरी ने घाघरा चोली में छम छम डांस किया है। गोरी नागोरी ने 90 डिग्री झुककर अपने ठुमकों को ऐसे चलाया है कि लोग देखते ही रह गए हैं।

गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance Video) के लटके झटके देखकर लोग कह रहे हैं कि ऐसे लटके झटके पहले नहीं देखे। 

बचपन से ही डांसर बनने का था सपना 


गोरी नागोरी का बचपन से ही डांसर बनने का सपना था, परंतु घर वालों को यह मंजूर नहीं था। इसलिए घर वालों ने उनको बहुत रोका। मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि एक बार तो उनकी मां ने उनको एक कमरे में भी बंद कर दिया था।

परंतु गोरी नागोरी (Gori Nagori Dance Video) को शकीरा की तरह बनना था और डांस में बड़ा नाम कमाना था। इसी जिद पर वह अड़ी रहीं और आज डांस इंडस्ट्री में उनका खूब बड़ा नाम है।

News Hub