Haryanvi Dance : लांबा लांबा घूंघट पर मुस्कान बेबी ने काटा गदर, रंगीन लाइटों के बीच लकचाई कमर
Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी गाने के हर बोल पर अलग स्टेप कर रही हैं। मुस्कान बेबी का गुप छुप गुप छुप डांस देखकर पब्लिक उनकी दीवानी हो गई है। मुस्कान बेबी के चेहरे की स्माइल देखकर लोग उनको देखते ही रह गए हैं। लोगों ने मुस्कान बेबी पर नोटों की बारिश कर दी है।

HR Breaking News (Haryanvi Dance) आज के समय में मुस्कान बेबी के डांस में जो अल्हड़पन और जवानी का जोश दिखता है, वो किसी ओर डांसर के डांस में नहीं दिखता है। मुस्कान बेबी आज के समय में डांस में नंबर एक पर चल रही हैं। उनके एक डांस ने तो पब्लिक के दिलों को लूट लिया है।
तड़कते भड़कते स्टेप्स देखकर पब्लिक हुई लट्टू
मुस्कान बेबी स्टेज पर काफी तड़कते भड़कते स्टेप्स कर रही हैं। पब्लिक उनके डांस को देखकर लट्टू हो गई हैं। मुस्कान बेबी के यूनिक डांसिंग स्टाइल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोग मुस्कान बेबी के डांस (Haryanvi Dance) को देखकर साथ में नाचने लगे हैं।
टफ डांस मूव्स से किया पानी पानी
मुस्कान बेबी ने स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ काफी टफ डांसिंग मूव्स किए हैं। मुस्कान बेबी ने डांस से लोगों को पानी पानी कर दिया है। उनके डांस (Haryanvi Dance) को देखकर लोग देखते ही रह गए हैं। मुस्कान बेबी ने डांस में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
लांबा लांबा घूंघट पर काटा गदर
मुस्कान बेबी ने डांस के दौरान लांबा लांबा घूंघट पर गदर काटा है। उनके डांस में वह ऐसे नाच रही हैं, जैसे सच में छत पर गलती हो गई है। पूरी एक्टिंग के साथ मुस्कान बेबी डांस कर रही हैं। मुस्कान बेबी ने रंगीन लाइटों (Haryanvi Dance) पर यह डांस किया है।
ऐसे की डांसिंग करियर करी शुरुआत
मुस्कान बेबी के डांस की शुरुआत इतेफाक से हुई है। इतेफाक भी मजबूरी में हुआ है। उनके सिर से पिता का साया उठने के बाद अचानक से घर में कमाने की जिम्मेदारी मुस्कान बेबी के कंधों पर आ गई। मुस्कान बेबी ने डांस (Haryanvi Dance) की दुनिया में घर चलाने के लिए कदम रखा।