home page

Haryanvi Dance : हरियाणवी गाने पर मोनिका चौधरी ने काटा गदर, लटके झटके देख लोगों ने बरसाए नोट

Haryanvi Dance : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में मोनिका चौधरी का क्रेज अब छाने लगा है। सपना चौधरी के बाद अब मोनिका चौधरी ने गदर डांस से लोगों के दिलों में  जगह बना ली है। जब स्टेज पर मोनिका चौधरी हैवी फिगर को हिलाकर लटके झटके लगाती है तो फेंस दीवाने हो जाते हैं।
 | 
Haryanvi Dance : हरियाणवी गाने पर मोनिका चौधरी ने काटा गदर, लटके झटके देख लोगों ने बरसाए नोट

HR Breaking News (Haryanvi Dance) मोनिका चौधरी का डांस फैंस को खूब पसंद आता है। उनकी हसीन अदाएं लोगों को मदहोश कर देती हैं। सपना चौधरी के बाद मोनिका चौधरी डांस की दुनिया में तहलका मचा दिया है। उनके डांस की दीवानगी फैंस के सर चढ़कर बोल रही है। मोनिका चौधरी जब कमरिया लचकाती हैं तो फैंस उनके डांस को देखकर क्रेजी हो उठते हैं।

एक्सप्रेशन देख लोग हुए लट्‌टू - 

मोनिका चौधरी ने स्टेज पर ऐसे ऐसे एक्सप्रेशन दिए हैं कि लोग उनके डांस को देख दीवाने हो गए हैं। मोनिका चौधरी की हसीन अदाएं आजकल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रही हैं। सोशल मीडिया पर मोनिका का एक वीडियो काफी (Monica Chaudhary Dance Video) तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मोनिका खुले बालों में  उछल उछल कर ठुमके लगा रही हैं। मोनिका चौधरी ने हसीन डांस से लोगों को लट्‌टू कर दिया है। 

हसीन डांस देख बूढ़ो में आई एनर्जी - 


मोनिका चौधरी जब स्टेज (Monica Chaudhary Stage Dance) पर आती है तो फूल एनर्जी के साथ डांस करती है। उनका डांस बूढ़ों में भी जोश भर देता है। उनकी डांसिंग एनर्जी को देखकर लोग साथ में थिरकने लगते हैं। हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) में मोनिका चौधरी का क्रेज अलग ही है। मोनिाक चौधरी के गजब के डांस की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

लोगों ने कर दी नोटों की बारिश -


 मोनिका चौधरी (Monica Chaudhary Dance) ने ऐसा लाजवाब डांस किया है कि लोग बोल रहे हैं कि उन्होंने तो सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया है। 


मोनिका चौधरी ने ये डांस हुस्न हरियाणे का गाने पर किया है। उन्होंने अपना जीरो फिगर का जलवा दिखाया है। उनके डांस (Haryanvi Dance) को देखकर लोगों ने उनपर नोटों की बारिश कर दी है। जवान हो या बूढ़ा हर कोई मोनिका चौधरी पर नोट वार रहा है। 
 


फैंस खूब कर रहे तारीफ  -


मोनिका चौधरी का गदर डांस इन दिनों फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मोनिका के डांस वीडियो को फैंस बार बार देख रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। यहां तक की फैंस वीडियो (Monica Chaudhary Dance Video) के कॉमेंट सेक्शन में प्यार भरे कॉमेंट कर रहे हैं और उनके वीडियो को जमकर लाइक और शेयर भी कर रहे हैं। मोनिका चौधरी का डांस देख फैंस क्रेजी हो गए हैं। फैंस उनके नए स्टेज डांस को देखने की मांग कर रहे हैं।