Haryanvi Dance : प्रांजल दहिया ने लगाए बैक टू बैक ठुमके, लोग बोले- इसने सपना चौधरी को पीछे छोड़ दिया
Haryanvi Dance : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए गुलाबी क्वीन प्रांजल दहिया आ गई हैं। सपना चौधरी से न डांस में और न ही खूबसूरती में कम प्रांजल दहिया का एक डांस वीडियो छा गया है, जिसको देखकर लोग भी उन्हें सपना चौधरी से भी आगे बताते हैं।

HR Breaking News (Haryanvi Dance) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस के लाखों लोग फैन हैं। इनके सामने बहुत सारी डांसर्स आईं, लेकिन कोई टिक नहीं पाई। परंतु, इन दिनों सपना चौधरी के सामने गुलाबी क्वीन प्रांजल दहिया आ गई हैं। उनकी लुक्स और डांस दोनों ही सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया डांस
इन दिनों सपना चौधरी को टक्कर दे रहीं प्रांजल दहिया का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। प्रांजल दहिया ने बैक टू बैक ठुमके लगाए हैं। प्रांजल दहिया ने अपने डांस में (Haryanvi Dance) क्लासिकल डांस का तड़का भी लगाया है।
डीटो सपना चौधरी लग रहीं प्रांजल दहिया
प्रांजल दहिया बिल्कुल सपना चौधरी की तरह दिख रही हैं। प्रांजल का डांस (Haryanvi Dance) काफी अलग दिख रहा है। उनके डांसिंग स्टेप भी सपना चौधरी की तरह दिख रहे हैं। वह डीटो सपना चौधरी जैसी दिख रही हैं। टाइट सूट में प्रांजल दहिया ने गजब का फिगर हिलाया है।
प्रांजल दहिया ने लगाए बैक टू बैक ठुमके
हरियाणवी गाने कबूतर पर गजब का डांस किया है। प्रांजल दहिया ने इस गाने पर बैक टू बैक ठुमके लगाकर लोगों को अपने डांस का दीवाना कर लिया है। फैंस का उनको जबरदस्त प्यार मिल रहा है। उनके डांस को देखकर फैंस उन्हें सपना चौधरी से भी आगे बता रहे हैं।
कौन हैं प्रांजल दहिया
प्रांजल दहिया आज के समय में बड़ी आर्टिस्ट बन चुकी हैं। मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली प्रांजल दहिया बाद में फरीदाबाद में रहने लगीं थी। छोटी उम्र में ही वह डांस इंडस्ट्री में छा गईं। टिकटॉक से उनको यह प्रसिद्धी मिली। उनका जिप्सी गाने में डांस भी बहुत पसंद किया गया।