Haryanvi Dance : रचना तिवारी ने सूट में बोतल खाली कर माहौल कर दिया गर्म, ठुमकों ने उड़ाया गर्दा

HR Breaking News (Haryanvi Dancer Rachna Tiwari) । हरियाणा में डांस क्वीन के नाम से सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) मशहूर है। सपना चौधरी ने अपनी अदाओं और डांस से हरियाणवी इंडस्ट्री को विदेशों तक पहुंचाने का काम किया है।
सपना चौधरी को डांस में पछाड़ने के लिए नई स्टेज डांसर रचना तिवारी (Rachna Tiwari new Dance) आ गई है। रचना तिवारी स्टेज पर अपने ठुमकों के कारण काफी मशहूर है। रचना तिवारी के डांस वीडियो काफी वायरल हो रहे है।
सोशल मीडिया पर बढ़ी रचना तिवारी की लोकप्रियता
हरियाणवी डांसर रचना तिवारी के डांस के कारण उनकी लोकप्रियता काफी (Rachna Tiwari Dance Craze) बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर रचना तिवारी का वीडियो लाखों लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है। रचना तिवारी (Haryanvi Dancer Rachna Tiwari Dance Video) के प्रति लोगों में दीवानगी लगातार बढ़ रही है। उनके डांस को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं और वो अपने कातिलाना डांस स्टेप्स (Rachna Tiwari Dance Steps) से सभी को अपना दीवाना बना देती हैं।
रचना तिवारी ने अपने ऊपर बोतल से पानी डालकर किया डांस
हरियाणवी स्टेज डांस (Haryanvi Stage dance) इंडस्ट्री की उभरती हुई स्टार रचना तिवारी लोगों के दिलों पर अपने डांस का जादू बिखेर रही है। हाल में रचना तिवारी का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल (Rachna Tiwari Viral Dance ) हो रहा है जिसमें वो ब्लैक सूट पहने स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं।
इस वीडियो में रचना तिवारी स्टेज डांस करते समय अपने ऊपर बोतल से पानी की बौछार कर रही हैं, फिर लटके-झटके लगा रही हैं। रचना तिवारी ने भीगे बदन के साथ ही स्टेज पर ठुमके लगाकर हर किसी खुद के साथ नाचने पर मजबूर कर दिया है।