home page

Haryanvi Dance : 26 की उम्र में इस डांस से फेमस हुई सपना चौधरी, नहीं देखी होगी ऐसी परफोर्मेंस

Haryanvi Dance :सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई जानता है कि सपना कौन हैं। परंतु, सपना चौधरी को यह शोहरत मिली कैसे। पहला तो सपना चौधरी की मेहनत है ही, दूसरा उनका एक हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) जिससे वह देश ही नहीं, दुनियाभर में फेमस हो गईं। 

 | 
Haryanvi Dance : 26 की उम्र में इस डांस से फेमस हुई सपना चौधरी

HR Breaking News (Haryanvi Dance) सपना चौधरी पढ़ लिखकर अफसर बनना चाहती थीं, लेकिन घर की परिस्थितियां ऐसी हुई की मनोरंजन की दुनिया में कदम रखना पड़ा। यहां भी सपना चौधरी के लिए रास्ता आसान नहीं थी। सपना चौधरी को अपने जीवन में यह फेम उनके एक हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) की वजह से भी मिला है।

 


 
देशभर में है सपना चौधरी की फैन फॉलाइंग
 

सपना चौधरी की फैन फॉलाइंग किसी राज्य तक सीमित नहीं है। उन्होंने पूरे देश में लोगों को दीवाना बना रखा है। सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 में भी (Sapna Choudhary) अपनी छाप छोड़ी। साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी वह काम कर चुकी हैं। 

 

 

दूर-दूर से फैंस पहुंचते हैं डांस देखने
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की फैन फॉलोइंग पूरे देश में फैली हुई है। सपना चौधरी जहां भी जाती है, लोगों को वह अपनी अदाओं से दीवाना बना देती है। जब वह डांस स्टेज पर पहुंचती हैं तो भीड़ इकट्ठा हो जाती है। सपना चौधरी का डांस लोगों के दिल में छाया रहता है। दूर दूर से लोग उनका डांस देखने पहुंचते हैं। 

 

 

सपना चौधरी के डांस का क्रेज लोगों के सिर पर छाया
 

सपना चौधरी के डांस का क्रेज लोगों में सिर पर छाया हुआ है। हरियाणवी की देसी क्वीन सपना चौधरी के देसी ठुमके आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। सपना चौधरी ने खचाखच भरे पंडाल में जोरदार ठुमके (Sapna Choudhary dance Video) लगाए हैं। सपना चौधरी का डांस देख पहली बार में ही लोग दीवाने हो जाते हैं।

 


इस डांस से सपना चौधरी ने की डांसिंग में एंट्री
 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की शुरुआत रागनी गायन से हुई थी, लेकिन एक दिन ऐसा हुआ कि स्टेज पर आइटम सांग के लिए अदाकारा नहीं पहुंची। ऐसे में आयोजकों ने सपना चौधरी को ये जिम्मेदारी दी। सपना चौधरी ने ढाई लीटर दूध गाने पर ऐसा डांस किया कि हर जगह उनके डांस की डिमांड होने लगी और सपना चौधरी ने रागनी छोड़कर हरियाणवी डांस में धूम (Haryanvi Dance) मचा दी। 

 

इस गाने से मिली सपना चौधरी को प्रसिद्धि
 

सपना चौधरी फिर हरियाणा, राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छा गईं। परंतु, देशभर में सपना चौधरी को पहचान पाने में समय लगा। 26 की उम्र में सपना चौधरी का एक ऐसा डांस आया जिसमें सपना चौधरी ने (Sapna Choudhary) अपने डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना दिया। सपना चौधरी को इस डांस से देशभर में जाना जाने लगा। यह डांस तेरी आंख्या का यो काजल (Teri Aankha Ka Yo Kajal)गाने पर किया गया था। इससे अदाकारा सपना चौधरी को देश ही नहीं विदेशों में भी जाना जाने लगा।