home page

Haryanvi Dance Video : टाइट सूट में बहू रंगीली बनकर नाची मुस्कान बेबी, सपना चौधरी को भी छोड़ा पीछे

Haryanvi Dance Video :मुस्कान बेबी के डांस का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सपना चौधरी के डांस के बाद अगर किसी का सबसे ज्यादा नाम हुआ है तो वह मुस्कान बेबी हैं। मुस्कान बेबी अपने डांस के दम पर देश भर में जानी जानें लगी हैं। आजकल तो मुस्कान बेबी के डांसिंग स्टेप्स इतने गदर दिखाई देते हैं कि सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दे।

 | 
Haryanvi Dance Video : टाइट सूट में बहू रंगीली बनकर नाची मुस्कान बेबी, सपना चौधरी को भी छोड़ा पीछे

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) सपना चौधरी अपने डांस की वजह से क्वीन का खिताब हासिल किए हुए हैं। वहीं अपनी डांसिंग एनर्जी की वजह से मुस्कान बेबी एनर्जी क्वीन के नाम से जानी जानें लगी हैं। मुस्कान बेबी के चेहरे पर स्माइल के साथ उनके प्यार भरे एक्सप्रेशंस लोगों के दिल को पानी पानी कर देते हैं। 

 

 

उछल उछलकर लगाए स्टेज पर ठुमके 


मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। इसमें मुस्कान बेबी ने स्टेज पर उछल-उछलकर ठुमके लगाए हैं। मुस्कान बेबी ने बेजोड़ एनर्जी के साथ बलखाती अदाएं दिखाई हैं। उनकी अदाओं को देखकर लोग उनके दीवाने हो गए हैं। लोग उनका डांस देखकर देखते ही रह गए हैं। 

 

 

मोबाइल निकाल कर बनाने लगे वीडियो 


मुस्कान बेबी के डांस (Haryanvi Dance Video) को देखकर लोगों ने वीडियो बनाने शुरू कर दिए हैं। उनके डांस में इतना पागलपन दिखाई दे रहा है कि लोग उनके डांस के दीवाने हो गए हैं। मुस्कान बेबी ने जैसे ही स्टेज पर झूककर डांस किया तो लोगों के दिलों पर छुर्री चल गई। 

 

 

नाच नाच कर सपना को भी छोड़ा पीछे 


मुस्कान बेबी में अलग ही डांस (Haryanvi Dance Video) का हुनर दिखाई देता है। मुस्कान बेबी ने स्टेज पर नाच नाच कर सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया है।

 

हरियाणवी गाने बहु रंगीली पर नाचते हुए मुस्कान ने एक से बढ़कर एक स्टेप्स किए हैं जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आए हैं। टाइट फिटिंग के सूट में लोग उनके डांस को देखकर खूब तारीफ कर रहे हैं। 

 

सपना चौधरी की तरह है लाइफ 


मुस्कान बेबी की लाइफ सपना चौधरी की तरह ही है। मुस्कान बेबी भी बचपन में डांसर (Haryanvi Dance Video) बनने का कोई शौक नहीं रखती थी। परंतु, परिस्थितियों ऐसी हुई थी उनको डांस की दुनिया में कदम रखना पड़ा।

मुस्कान बेबी ने स्टेज पर काफी हंगामेदार डांस किया है। मुस्कान बेबी के सिर से छोटी उम्र में पिता का साया उठ गया था। इसके बाद वह इस डांस इंडस्ट्री में आई।