Haryanvi Dance Video : हरियाणवी गाने पर मुस्कान बेबी ने स्टेज पर लगाई आग,मूव्ज देख फैंस हुए बेकाबू

HR Breaking News - (Haryanvi Gaana)। हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मुस्कान बेबी के डांस (Muskan Baby viral Dance) की एक झलक को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। अब हाल ही में लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली मुस्कान बेबी अपने एक डांस वीडियो के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
इस गाने पर किया जोरदार डांस-
वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया(Muskan Baby hit Dance) पर मुस्कान बेबी के डांस वीडियो ट्रेंड करते नजर आते हैं अब हाल ही में उनका एक जबरदस्त नया डांस वीडियो सामने आया है, जिसमे मुस्कान बेबी स्टेज पर इस हरियाणी गाने सुथरी से तू' (suthri se tu)पर काली रात में खुले आसमान के नीचे चमकती रोशनी में एकदम बेबाक डांस कर रही हैं। इस डांस वीडियो में फैंस की निगाहें मुस्कान बेबी की खूबसूरती पर टिकी हुई है।
लाल सूट में कहर ढा रही मुस्कान-
मुस्कान बेबी का डांसिंग (Muskan Baby viral video )अंदाज फैंस के सर चढ़ बोलता है। मुस्कान बेबी के डांस की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। फैंस सपना चौधरी के डांस वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब इन दिनों मुस्कान बेबी का ये पुराना डांस वीडियो इंटरनेट पर पारा हाई करता नजर आ रहा है। इस डांस वीडियो में मुस्कान बेबी लाल सूट में फैंस पर कहर बरपाती नजर आ रही हैं।
खूबसूरती देख फैंस हुए फिदा-
अब इन दिनों फैंस सपना चौधरी के ठुमकों के बाद मुस्कान बेबी के डांस के दीवाने हो गए हैं। स्टेज पर मुस्कान बेबी की अंदाए देखने लायक है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby haryanvi Dance )स्टेज पर कातिलाना मूव्ज से फैंस को झूमने पर मजबूर कर देती है। हाल ही में वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में मुस्कान बेबी की खूबसूरती देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए हैं।