home page

Haryanvi Dance Video : सपना चौधरी को टक्कर देने आई प्रीति, बैक-टू-बैक ठुमकों से लूटी महफिल

Haryanvi Dance Video :सपना चौधरी के ठुमके आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन प्रीति के ठुमकों के आगे सपना चौधरी का डांस फिका नजर आ रहा है। फैंस बोल रहे हैं कि सपना चौधरी को प्रीति कड़ी टक्कर देंगी। प्रीति ने बैक टू बैक ठमुके लगाकर महफिल को लूट लिया है। 

 | 
Haryanvi Dance Video : सपना चौधरी को टक्कर देने आई प्रीति, बैक-टू-बैक ठुमकों से लूटी महफिल

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) सपना चौधरी के डांस को देखकर फैंस दीवाने हो उठते हैं, लेकिन अब प्रीति का जबर डांस सपना के फैंस का भी भूत उतार देगा। प्रीति ने अपने डांस के सामने सपना चौधरी को फेल कर दिया है। 

 

 

प्रीति लठवाल ने जमाया डांस का लठ


हरियाणवी डांस की दुनिया में बहुत सी अदाकाराएं आई, लेकिन अब प्रीति लठवाल (Preeti Lathwal) ने गदर मूव्स से फैंस के दिलों पर कहर बरपा दिया है। प्रीति के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Haryanvi Dance Video) हो रहे हैं। इसमें प्रीति ने ताबड़तोड़ ठुमके लगाए हैं। प्रीति ने स्टेज तोड़ परफोर्मेंस से फैंस को दीवाना कर दिया है। 

 

 

खुले बाल और टाइट सूट में काटा गदर


हाल ही में वायरल वीडियो में प्रीति लठवाल ने गजब का स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस वाला डांस किया है। नीले रंग के टाइट सलवार-सूट पहनकर प्रीति (Haryanvi Dance Video) ने हरियाणवी गाने पर सबका दिल झनका दिया है। प्रीति अपने डांस से व लटके-झटकों से गर्दा उड़ाती नजर आ रही हैं।

 

 

 

फैंस कर रहे हैं तारीफ


प्रीति के डांस को देखकर फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। प्रीति को देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं। प्रीति की अदाओं ने भी फैंस को पानी पानी कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है कि इनके आगे तो सपना चौधरी भी फेल है। वहीं, एक ने लिखा है कि सपना चौधरी को हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance Video)में टक्कर देने प्रीति आई हैं।