Haryanvi Dance Video : गोरी नागोरी का डांस देख सपना चौधरी की भी उड़ जाएगी नींद, लोग करने लगे वाहवाही
Haryanvi Dance Video : आप लोगों ने बहुत सारे डांस देखे होंगे लेकिन ऐसा डांस नहीं देखा होगा जो गोरी नागोरी ने किया है। हरियाणवी डांस में गोरी नागोरी ने इतनी धूम मचा दी है कि सपना चौधरी की भी नींद उड़ जाएगी। गोरी नागोरी ने डांस करते हुए बहुत ही गजब के स्टेप्स किए हैं। उनकी एक-एक अदा पर लोग अपना दिल फेंक रहे हैं।

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) गोरी नागोरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी की तरह ही गोरी नागोरी के डांस को देखने के लिए भी हजारों की भीड़ पहुंचती है।
जब कहीं भी गोरी नागोरी का शो होता है तो लोगों को पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती। हाल ही में गोरी नौकरी का एक डांस छा गया है।
गोरी नागोरी की एनर्जी देख बुढों में आया जोश
गोरी नागोरी के डांस में काफी यूनिक एनर्जी दिखाई दे रही है। उनकी एनर्जी देखकर बुढो में जोश आ गया है। बूढ़े गोरी नागोरी के डांस (Haryanvi Dance Video) को देखते रह गए हैं। लोग उनके ठुमके पर अपना दिल वार रहे हैं। गोरी नागोरी ने फुल एनर्जी के साथ परफॉर्मेंस किया है।
पब्लिक ने शुरू कर दिया नाचना
गोरी नागोरी के डांस को देखकर पब्लिक ने नाचना शुरू कर दिया है। गोरी नागोरी पब्लिक के साथ कनेक्ट करते हुए डांस (Haryanvi Dance Video) कर रही हैं। लोगों के सामने गोरी नागोरी ऐसे इशारे कर रही हैं कि उन्हें लग रहा है कि गोरी नागोरी उन्हीं से बात कर रही हो।
डांस देख सपना चौधरी की भी उड़ जाएगी नींद
गोरी नागोरी ने स्टेज पर तेरी आंख्या का काजल गाने पर डांस किया है। गोरी नागोरी डांस करते-करते स्टेज पर लेट गई हैं। उनका डांस देखकर सपना चौधरी की भी नींद उड़ जाएगी। लोग गोरी नागोरी का डांस देखकर वाहवाही कर रहे हैं। लोग उनके डांस (Haryanvi Dance Video) में काफी हसीन अदाएं देख रहे हैं।
बचपन का सपना किया गोरी नागोरी ने पूरा
गोरी नागोरी बचपन से ही डांसर (Haryanvi Dance Video) बनना चाहती थी। उन्होंने अपने बचपन का सपना काफी मेहनत के बाद पूरा किया है। उनके घर वाले तक भी उनका डांस करते नहीं देखना चाहते थे। घर वालों को यह पसंद नहीं था लेकिन गोरी नागोरी ने अपनी जिद पर कायम रहकर एक बड़ी अदाकारा का औधा हासिल किया है।