home page

Haryanvi Dance Video : सपना चौधरी के गाने पर मोनिका चौधरी ने हिला दी स्टेज, वीडियो हुआ वायरल

Haryanvi Dance Video : अपने यूनिक डांस के लिए जानीं जाने वाली सपना चौधरी के बाद अब एक से बढ़कर एक डांसर डांस इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखा रही हैं। हाल ही में सपना चौधरी के गाने पर मोनिका चौधरी ने स्टेज को हिला डाला है। मोनिका चौधरी ने सपना चौधरी की तरह बहुत ही प्यारा डांस किया है। उनके डांस को देखकर पब्लिक भी साथ में नाचने लगी है। 

 | 
Haryanvi Dance Video : सपना चौधरी के गाने पर मोनिका चौधरी ने हिला दी स्टेज, वीडियो हुआ वायरल

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी का बहुत बड़ा योगदान है। उनके डांस को फॉलो करके बहुत सारी डांसर्स ने लोगों के दिलों पर छाप छोड़ दी है।

 

 

सपना चौधरी की तरह ही नई-नई डांसर अपने डांस के जलवे से लोगों में दीवानगी भर रही हैं। इन दिनों मोनिका चौधरी का एक डांस खूब वायरल हो रहा है। 

उछल-उछलकर किए डांस स्टेप्स 


मोनिका चौधरी ने स्टेज पर उछल उछलकर डांसिंग स्टेप्स किए हैं। उनके डांस में भरपूर एनर्जी दिखाई दे रही है। मोनिका चौधरी ने जिस एनर्जी के साथ डांस शुरू किया था, उसी एनर्जी के साथ डांस खत्म हुआ है।

पूरे डांस के दौरान उनके चेहरे पर कहीं भी थकान नहीं दिखाई दी। फैंस भी मोनिका चौधरी (Haryanvi Dance Video) का स्टैमिना देखकर हैरान रह गए। 

पब्लिक ने कर दी नोटों की बारिश 


मोनिका चौधरी के डांस (Haryanvi Dance Video) से खुश होकर पब्लिक ने नोटों की बारिश कर दी। लोग उनके डांस के दौरान उन पर खूब नोट वारते नजर आए। मोनिका चौधरी ने भी पूरी पैसा वसूल परफॉर्मेंस दिया है। अपनी बेजोड़ एनर्जी के साथ बलखाती अदाओं से लोगों के दिलों को पानी पानी कर दिया है।

 

सपना के गाने पर हिला दिया स्टेज 


मोनिका चौधरी का हसीन डांस वीडियो वायरल हो गया है। इसमें मोनिका चौधरी सपना चौधरी के डांसिंग गाने तेरी आंख्या का काजल पर डांस करते नजर आ रही है। उनके डांस (Haryanvi Dance Video) को देखकर लोग साथ में नाच रहे हैं। हजारों की भीड़ मोनिका चौधरी के डांस की और एक टक देखे जा रही हैं। 


कमेंट बॉक्स में लगा दी तारीफों की झड़ी 
 

मोनिका चौधरी के डांस (Haryanvi Dance Video) को देखकर लोगों ने कमेंट बॉक्स को तारीफों से भर दिया है। लोगों ने डांस को देखकर उनकी खूब प्रशंसा करते हुए उनको सपना चौधरी से ही कंपेयर कर दिया है। एक फैन ने लिखा है कि आप तो सपना से भी आगे निकल गए हो।