Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी के आगे सपना चौधरी भी पड़ी फीकी, पब्लिक के सामने कूद कूदकर लगाए ठुमके
Haryanvi Dance Video : मुस्कान बेबी के डांस का क्रेज फैंस के दिल पर छा गया है। मुस्कान बेबी स्टेज पर थिरकना शुरू करती हैं तो फैंस भी क्रेजी होकर नाचने लगते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी मुस्कान बेबी की अदाओं के सामने फीकी लगती हैं। ऐसी ही एक डांस वीडियो इन दिनों मुस्कान बेबी की सामने आई है।

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) मुस्कान बेबी ने डांस करते हुए स्टेज पर अपने फिगर को फ्लांट कर दिया है। मुस्कान बेबी स्टेज पर कभी कूद कूद कर तो कभी झूक झूक कर दिल को मचला देने वाले स्टेप कर रही हैं। उनकी अदाएं किसी प्रेमी की प्रमिका की तरह दिख रही हैं। लोगों की ओर उन्होंने बहुत प्यारे इशारे किए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया डांस
मुस्कान बेबी का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके डांस को लोग खूब इंजॉय कर रहे हैं। मुस्कान बेबी ने अपने हरियाणवी अंदाज में सफेद रंग के टाइट फिटिंग के सूट में डांस मूव्स (Haryanvi Dance Video) से पब्लिक को खुश कर दिया है। लोग साथ में झूमने पर मजबूर हो गए हैं।
मुस्कान बेबी की दिलकश अदाएं डाल रही बूढ़ों में जान
डांस के दौरान देखा जा सकता है कि किस कदर मुस्कान बेबी की अदाएं बूढ़ों में भी जान डाल रही हैं। बूढ़े भी ऐसे झूमने लगे हैं कि जैसे कोई 25 की जवानी में डांस कर रहा हो। मुस्कान बेबी ने डांस (Haryanvi Dance Video) करते हुए लोगों को अपना बना लिया है। मुस्कान बेबी ने बेहद प्यारा डांस किया है।
डांस के आगे सपना भी पड़ी फिकी
मुस्कान बेबी ने स्टेज पर बोतल ला गाने पर ऐसा डांस (Haryanvi Dance Video) किया है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी फिकी पड़ गई हैं। मुस्कान बेबी ने कुर्ती में पानी डालते हुए पब्लिक के सामने उछल उछल कर स्टेप्स किए हैं। उनकी दिलकश अदाएं फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं।
लोग बोले- सपना से आगे निकल गई छोरी
मुस्कान बेबी के डांस को देखकर फैंस बेताब हो गए हैं। लोगों ने झूमना शुरू कर दिया है। वहीं, उनका डांस वीडियो (Haryanvi Dance Video) देखने वालों ने भी कमेंट्स में खूब प्यार दिया है। फैंस ने लिखा है कि सपना से भी आगे निकल गई छोरी। लोगों ने वीडियो को शेयर भी खूब किया है।