Haryanvi Dance Video : स्टेज पर मोनिका चौधरी ने डांस में सपना चौधरी को दी कड़ी टक्कर, मचा दिया तहलका

HR Breaking News - (Haryanvi Song)। सपना चौधरी के डांस के चाहक अब सिर्फ हरियाणा में ही नहीं है, बल्कि विदेशों में भी है। सपना चौधरी की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं। अब इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे सपना चौधरी के साथ उभरती डांसर मोनिका चौधरी (monika choudhary dance) भी जोरदार ठु़मके लगा रही है। फैंस को इन दोनो डांसर की जुगलबंदी खूब भा रही है।
तेरे रेट बढ़गे गाने पर बिखेरा जलवा-
वैसे तो आए दिन ही सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांस वीडियो (Sapna and monika dance) ट्रेंड करते नजर आते हैं। हरियाणवी डांसर्स के स्टेज पर आते ही माहौल खुशनुमा हो जाता है और उनके डांस को देख दर्शक झूमने लगते हैं। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हरियाणवी डांस वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमे देसी क्वीन सपना चौधरी और मोनिका चौधरी इस हरियाणवी गाने "तेरे रेट बढ़गे" (Tere Rate Badhge dance Video) पर जलवा बिखेरती नजर आ रही है।
खूबसूरत में कहर ढा रही दोनों डांसर-
मोनिका चौधरी इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। अब हाल ही में इस वायरल हो रहे डांस वीडियो सपना चौधरी (haryanvi Dance Video) में मोनिका चौधरी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना और मोनिका की जुगलबंदी देखने लायक है। ये दोनों मशहुर डांसर सफेद और हल्के गुलाबी रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा वीडियो-
इन दिनों इस वायरल हो रहे डांस वीडियो (haryanvi hit songs) ने इंटरनेट पर पारा हाई किया हुआ है। इस वीडियो में सपना और मोनिका के बीच की गजब की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों एक दूसरे के साथ कॉम्पिटिशन की तरह डांस (sapna choudhary dance)कर रही है। अब तक इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है ।