Haryanvi Dance Video : घूंघट निकाल ऐसी नाची मुस्कान बेबी, सपना चौधरी को भी छोड़ दिया पीछे
Haryanvi Dance Video : सपना चौधरी के डांस को टक्कर देने के लिए बहुत सारी अदाकाराएं आ गई हैं। जिस हरियाणवी डांस को सपना चौधरी ने एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है, उनको इस डांस में चुनौती मिलने लगी है। रोजाना नई नई अदाकाराएं आती हैं और सपना चौधरी को टक्कर देती हैं। इन दिनों इन सब में टॉप में जो डांसर चल रही हैं वह मुस्कान बेबी हैं। उनके बहुत सारे डांस वीडियो इंटरनेट पर छा गए हैं।

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) सपना चौधरी को डांस की क्वीन कहा जाता है तो डांस की नई क्वीन मुस्कान बेबी बन चुकी हैं। मुस्कान बेबी के डांस में अलग ही मजा है। फैंस उनके डांस को बहुत इंजॉय करते हैं। मुस्कान बेबी अपने डांस से सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ रही हैं। मुस्कान बेबी के डांस में यूनिकनेस का तड़का लगता है।
एनर्जी को देखकर लोग रह जाते हैं हैरान
मुस्कान बेबी स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ डांस (Haryanvi Dance Video) करती हैं। मुस्कान बेबी जिस एनर्जी के साथ डांस को शुरू करती हैं, उसी एनर्जी के साथ डांस खत्म होता है। पूरे डांस के दौरान कहीं भी मुस्कान बेबी के चेहरे पर थकावट नहीं दिखती। वह हमेशा मुस्कुराती रहती हैं। फैंस उनकी एनर्जी बहुत पसंद करते हैं। मुस्कान बेबी की एनर्जी बूढ़ों में भी जोश भर देती है।
डीप नेक टाइट सूट में डांस हुआ वायरल
इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। मुस्कान बेबी ने यह डांस सफेद रंग के डीप नेक टाइट सूट पहनकर किया है। उनके डांस (Haryanvi Dance Video) को देखकर लोग साथ में नाचने लगे हैं। मुस्कान बेबी के डांस में अलग ही करारापन दिखाई दे रहा है।
घुंघट निकाल सपना चौधरी को छोड़ दिया पीछे
इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मुस्कान बेबी ने घूंघट निकाल कर हरियाणवी गाने पर ऐसा नाच किया है जिसके आगे सपना चौधरी पीछे रह जाएगी। मुस्कान बेबी ने पूरी एनर्जी के साथ गजब के डांस स्टेप किए हैं। सपना चौधरी से मुस्कान बेबी (Haryanvi Dance Video) दो कदम आगे निकलते हुए लोगों के दिलों को धड़का रही हैं।
लाख रुपये चार्ज करती हैं मुस्कान बेबी
मुस्कान बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं। उनके डांस शो करने के लिए अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ता है। एक इंटरव्यू के दौरान मुस्कान बेबी ने बताया कि वह 100000 तक एक डांस (Haryanvi Dance) शो की फीस लेती हैं। वहीं किसी और आयोजन के डांस में भी उनकी फीस तगड़ी होती है।