home page

Haryanvi Dance Video : इस हरियाणवी डांसर का डांस देख सपना चौधरी को भी आएगा पसीना, लचकाइ हैव्वी कमर

Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांस में डांसर्स का जलवा छाया हुआ है। रोजाना ही कोई न कोई नई डांसर अपने हुनर का जलवा दिखाती दिख जाती हैं। एक हरियाणवी डांसर ने ऐसा डांस किया है, जिसे देखकर सपना चौधरी को भी पसीना आ जाएगा। डांसर के खिचमां शरीर के साथ हैव्वी ठुमकों को देखर लोग अपना दिल खो बैठे हैं।

 | 
Haryanvi Dance Video : इस हरियाणवी डांसर का डांस देख सपना चौधरी को भी आएगा पसीना, लचकाइ हैव्वी कमर

HR Breaking News (Haryanvi Dance Video) हरियाणवी डांस का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के बाद अब और भी कई डांसर अपना हुनर दिखा रही हैं। ऐसी ऐसी डांसर डांस इंडस्ट्री में आ रही हैं।

 

 

जिनको देखकर सपना चौधरी भी हैरान रह जाएंगी। सपना चौधरी ने ऐसे स्टेप्स तो कभी नहीं किए जो इन डांसर ने किए हैं। हाल ही में एक नई डांसर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें डांसर ने ऐसा डांस किया है कि लोग देखते ही रह गए हैं। 

 

 

सबसे अलग दिखाई अदाएं


हसीना ने अपने डांस में सबसे अलग दआएं दिखाई हैं। इनकी अदाओं को देखकर लोग दीवाने हो उठे हैं। इस डांसर ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को भी एक्सप्रेशंस में पीछे छोड़ दिया है। उनके डांस को देखकर लोग दिल हार बैठे हैं। हसीना ने गजब के डांसिंग स्टेप्स किए हैं। उनके स्टेप्स को देखकर लोग क्रेजी हो रहे हैं। 


लोगों ने कर दी नोटों की बारिश 
 

डांसर के ऊपर लोगों ने नोटों की बारिश कर दी है। हसीना की अदाओं को देखकर लोग हैरान हैं। उनके हैव्वी फिगर ने सीधा लोगों के जिगर पर वार किया है। सपना चौधरी की तरह वह पूरी एनर्जी के साथ डांस (Haryanvi Dance Video) कर रही हैं। डांसर को देखकर लोग दीवाने हो उठे हैं। 

इस डांसर का डांस देख सपना चौधरी को भी आएगा पसीना 
 

इस हरियाणवी डांसर का नाम प्रीति लठवाल है डांसर के डांस देख सपना चौधरी को भी पसीना आ जाएगा। प्रीति ने हैव्वी कमर (Haryanvi Dance Video) लचकाकर ऐसी कातिलाना स्माइल दी है कि बूढ़ों में भी जोश भर गया है।  प्रीति ने खुले बालों और टाइट सूट में गजब के डांस स्टेप किए हैं।


लोग बोले सपना को भी छोड़ा पीछे
 

प्रीति लठवाल के डांस को देखकर लोग कह रहे हैं कि सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ या है। उनके डांस में बहुत करारापन दिख रहा है। प्रीति लठवाल के डांस (Haryanvi Dance) में लोगों को काफी मजा आ रहा है। लोग उनके डांस को इंजॉय करते हुए झूम रहे हैं।