Haryanvi Dance : जब शालू चौधरी ने सूट में डाला हाथ, बढ़ा दी लोगों की बेचैनी

HR Breaking News (Shalu Choudhary New Dance)। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary viral Dance) को हरियाणा में सब डांस क्वीन के नाम से पहचानते है। सपना चौधरी स्टेज (Sapna Choudhary Stage dance) पर गजब का डांस करती है।
सपना चौधरी के बाद अब शालू चौधरी के डांस के चर्चे पूरे देश में हो रहे है। शालू चौधरी (Shalu Choudhary old dance) अपने हसीन डांस के कारण लोगों में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। शालू चौधरी के डांस वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहे है। शालू चौधरी अपनी डांस की अदाओं से लोगों को पानी-पानी कर रही है।
शालू चौधरी की अदाओं पर ढेर हुए दर्शक
हरियाणवी स्टेज डांसर शालू चौधरी (Shalu Choudhary ka Dance) उभरती हुई स्टेज डांसर है। शालू चौधरी स्टेज पर अपने हुस्न की अदाओं का जादू लोगों के दिलों पर बिखेरती है। शालू चौधरी की फैन फोलोइंग काफी तेजी से बढ़ रही है। शालू चौधरी इस वीडियो में गजब (Shalu Choudhary dance Video) का डांस कर रही है। स्टेज पर शालू टाइट सूट (Shalu Choudhary hit dance) पर अपने ठुमकों से लोगों के पसीने छूटवा रही है। वायरल वीडियो को देख फैंस अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं और डांसर पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं।
सूट में हाथ डालकर किया डांस
इस वायरल डांस वीडियो में शालू चौधरी (Shalu Choudhary Stage dance) ने स्टेज पर गजब का डांस किया है। शालू चौधरी इस स्टेज डांस के दौरान अपने सूट में हाथ डालकर कातिलाना डांस कर रही है। शालू चौधरी के इस अंदाज को देखकर वहां पर मौजूद दर्शकों (Shalu Choudhary dance Craze) की भीड़ बेकाबू हो जाती है। टाइट सूट में Shalu Chaudhary कमाल की लग रही है और अपने ठुमकों से लोगों के बीच बवाल मचा रही है। शालू चौधरी की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में उनके फैंस मौजूद है।
सोशल मीडिया पर छाया शालू चौधरी का डांस
हरियाणवी स्टेज डांसर शालू चौधरी (Shalu Chaudhary Viral Dance) का डांस इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। शालू चौधरी के डांस वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहे है। इस डांसर (Haryanvi dancer) के इशारे किसी को भी घायल करने के लिए काफी है। वहीं रागिनी के कार्यक्रमों में आज के समय में एक से बढ़कर एक खूबसूरत डांसर जलवे बिखेर रही हैं। सोशल मीडिया पर शालू चौधरी के फैंस उनको काफी प्यार देते है।