home page

ये कोई रस्सी नही बल्कि बाल हैं…

HR BREAKING NEWS. आपने आज तक कितने लंबे बालों के बारे में सुना और देखा है? यकीनन जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है इससे ज्यादा लंबे बाल शायद ही आपने देखें होंगे। आज हम आपको एक ऐसे 60 साल के व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिनके बालों की लंबाई
 | 
ये कोई रस्सी नही बल्कि बाल हैं…

HR BREAKING NEWS. आपने आज तक कितने लंबे बालों के बारे में सुना और देखा है? यकीनन जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है इससे ज्यादा लंबे बाल शायद ही आपने देखें होंगे। आज हम आपको एक ऐसे 60 साल के व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिनके बालों की लंबाई आपको चकित कर देगी। इनके बाल इतने लंबे है कि इनको संभालने के लिए एक व्यक्ति की जरूरत पड़ती है। आईए जानते है कि कौन है वो और कैसे रखते है इस ढ़लती उम्र में भी वो अपने इन घने बालों का ख्याल।


सावजीभाई राठवा की उम्र 60 साल हो गई है लेकिन अभी भी इनके बाल इतने घने और लंबे है कि इसको संभालने के लिए इनको सहायती की जरूरत पड़ जाती है। गुजरात के बड़ोदरा जिले के रहने वाले सवजीभाई पेशे से किसान हैं। 

अपने बालों की लंबाई का राज बताते हुए सावजीभाई ने बताया की वो अपने बालों का खासा ख्याल रखते है और संतुलित आहार ही लेते हैं। अपनी डाइट में वो वहीं खाना खाते है जो उनके बालों को मजबूती और लंबाई देता है। उन्‍होनें ये भी बताया कि वो सिर्फ शुद्ध शाकाहारी और बिना मिर्च-मसाला का बना हुआ ही खाना खाते हैं। सावजीभाई को पने बालों से बेहद प्यार है और वो दिन-रात इसकी केयर करते हैं।

उनके लंबे बालों को देखने में बिल्कुल रस्सी जैसे लगते हैं। अब तक इनके बालों की लंबाई गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज नहीं हो पाई है लेकिन माना जाता है कि इनके बाल पूरी दुनिया में सबसे लंबे हैं।