Komal Rangili : स्टेज पर पतली कमर हिलाकर कोमल रंगीली ने दिखाया कातिलाना डांस मूव्ज

HR Breaking News : (Komal Rangili Dance) कोमल रंगीली हरियाणा की बेहद हसीन डांसर कही जाती है। कोमल रंगीली के डांस को देख फैंस मर मिटने को तैयार हो जाते हैं। कोमल रंगीली के डांस वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आते हैं। अब एक वायरल डांस वीडियो (Komal Rangili Dance Video) में कोमल रंगीली स्टेज पर पतली कमर हिलाकर कातिलाना डांस मूव्ज दिखाकर फैंस को क्रेजी कर रही है।
जोरदार ठुमके से बरपा रही कहर-
कोमल रंगीली के डांस वीडियो (Komal Rangili Stage Dance) अक्सर ही इंटरनेट पर धूम मचाते नजर आते हैं। हरियाणवी डांसर से बॉलीवुड तक हर कोई कोमल रंगीली के डांस का दीवाना है। अब हाल ही में कोमल रंगीली का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे कोमल रंगीली स्टेज पर इस हरियाणवी गाने तू चीज बड़ी है मस्त मस्त (Tu Chij Badi Hai mast mast) पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है।
कोमल रंगीली के डांस (Komal Rangili Haryanvi Dance) का जादू जवान से लेकर बूढे तक सब में देखने को मिलता है। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कोमल रंगीली ने अपनी एक खास जगह बना ली है। कोमल के हजारों डांस वीडियोज इंटरनेट पर बवाल मचाते नजर आते हैं।
डांस देख फैंस भर रहे आहें-
हरियाणा की मशहुर डांस कोमल रंगीली (Komal Rangili Haryanvi Dance) के डांस के आगे सभी डांसर्स की चमक फीकी पड़ जाती है। कोमल रंगीली के डांस को देखने के लिए फैंस धक्का-मुक्की करने लग जाते हैं। कोमल रंगीली के इतने नशीले एक्सप्रेशन होते हैं कि फैंस उनके डांस को देख आहें भरने को मजबूर हो जाते हैं।
कोमल रंगीली का डांस (Komal Rangili Dance) हमेशा ही फैंस के बीच सुर्खियों में बना रहता है। इस गाने पर कोमल रंगीली के इतने नशीले एक्सप्रेशन और इतनी नशीली दिलकश अदाओं को देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं।कोमल रंगीली को हरियाणवी डांस की रानी के नाम से जाना जाता है।
सोशल मीडिया पर छाया कोमल रंगीली का जादू-
कोमल रंगीली (Komal Rangili Hit Dance) सिर्फ हरियाणवी गानों ही नहीं बलकि बॉलीवुड गानों पर भी धूम मचाती नजर आती है। भले ही कोमल रंगीली का ये डांस वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन अब तक कोमल रंगीली के इस डांस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।