home page

Monika Choudhary Dance : सपना चौधरी के लिए मोनिका ने खड़ी कर दी मुश्किल, एनर्जेटिक डांस से लोगों को बनाया दीवाना

Monika Choudhary Dance : डांस की दुनिया में नई डांसिंग सेंसेशन मोनिका चौधरी ने तहलका मचा दिया है। मोनिका चौधरी ने अपने एनर्जेटिक डांस से लोगों को दीवाना बना दिया है। मोनिका चौधरी के डांस स्टेप्स इतने जबरदस्त हैं कि सपना चौधरी के सामने भी मुश्किल खड़ी कर दी है। मोनिका चौधरी का डांस (Monika Choudhary Dance) फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 

 | 
Monika Choudhary Haryanvi Dance : सपना चौधरी के लिए मोनिका ने खड़ी कर दी मुश्किल, किया एनर्जेटिक डांस

HR Breaking News (Monika Choudhary Dance) मोनिका चौधरी डांस की दुनिया की नई सनसनी बनकर आई हैं, जिन्होंने आते ही अपने चढ़ती जवानी के जोश से बड़ी-बड़ी डांसर्स को टेंशन में डाल दिया है। मोनिका चौधरी का डांस (Monika Choudhary Dance) देखकर फैंस ही कह रहे हैं कि अब सपना का जलवा फीका पड़ जाएगा। मोनिका चौधरी जिस यूनिक स्टाइल से कमर लचकाती हैं, फैंस दीवाने हो जाते हैं। 

 

 

यूनिक अदाओं से लोगों के दिल के तार हिलाए
 

डांस की दुनिया में कई डांसर्स का जलवा देखने को मिलता है। देखते ही देखते डांसर्स के वीडियो काफी ज्यादा वायरल भी हो जाते है। इन्हीं में एक मोनिका चौधरी हैं, जिनकी अदाओं ने लोगों को घायल कर दिया है। मोनिका का डांस देखने के लिए लोग काफी दूर-दूर से पहुंचे हैं। स्टेज पर चढ़ते ही मोनिका चौधरी (Monika Choudhary Dance) ने ठुमकों की झड़ी लगा दी है।

 

 

मोनिका चौधरी ने पूरी एनर्जी के साथ किया डांस
 

मोनिका चौधरी (Monika Choudhary Dance) का एक डांस वीडियो काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें मोनिका ने पाक्या पड़ा अंगूर गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाए हैं। ऐसे एक्सप्रेशन दे रखे हैं कि लोगों की नजरें उन पर से नहीं हट रही हैं। मोनिका चौधरी के डांस की एनर्जी देख फैंस उन्हें सपना चौधरी से भी बढ़कर बता रहे हैं। 

मोनिका के वायरल वीडियो ने फैंस को किया पानी पानी 
 

टाइट सूट में मोनिका चौधरी ने काफी प्यारा डांस किया है। उनपर सूट भी काफी प्यारा लग रहा है। उनका यह डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। डांसर की अदाओं ने फैंस को पानी-पानी कर रहा है। मोनिका चौधरी के इस डांस वीडियो पर ढेरों लाइक और कमेंट आए हुए हैं।

फैंस लिख रहे हैं कि मोनिका चौधरी (Monika Choudhary Dance) ने तो सपना चौधरी के सामने भी मुश्किल खड़ी कर दी है। मोनिका चौधरी को फैंस दूसरी सपना चौधरी भी कह रहे हैं। उनके यूनिक डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।