home page

Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने स्टेज पर मटकाई जोरदार कमर, देख मचल उठे फैंस

Muskan Baby Dance : हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी स्टेज पर अपने डांसिंग अंदाज से फैंस के दिलों पर कहर बरपाती नजर आती है। मुस्कान बेबी के डांस को देख फैंस का दिल मचल उठता है। अब एक वायरल डांस वीडियो में मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Stage Dance) स्टेज पर जोरदार कमर मटकाकर फैंस को दीवाना बनाती नजर आ रही है। मुस्कान बेबी के इस डांस वीडियो को देख फैंस का दिल मचल उठा है।
 | 
Muskan Baby Dance : मुस्कान बेबी ने स्टेज पर मटकाई जोरदार कमर, देख मचल उठे फैंस

HR Breaking News - (Muskaan Baby Dance) हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के डांस में एक अलग ही एनर्जी देखने को मिलती है। मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Haryanvi Dance) की दिलकश अदाओं पर फैंस मर मिटने को तैयार हो जाते हैं। मुस्कान बेबी की अदाओं में एक ऐसा जादू होता है, जिसे देख फैंस का दिल खिल उठता है और उनके चेहरे पर स्माइल आ जाती है। फैंस मुस्कान बेबी के डांस को बड़ी ही बेकरारी से देखते हैं।

इस गाने पर लगाए फर्राटेदार ठुमके-


हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में आज मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Haryanvi Dance) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। मुस्कान बेबी के डांस को देख फैंस मदहोश हो जाते हैं। अब इन दिनों मुस्कान बेबी का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमे मुस्कान बेबी स्टेज पर इस हरियाणवी गाने छोरे जाट से (Chore Jaat se) पर जोरदार ठुमके लगा रही है।

जोरदार कमर मटकाकर बनाया फैंस को दीवाना-


हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बाद मुस्कान बेबी (Muskaan Baby Viral Dance)एक सेलिब्रिटी बन चुकी है। हरियाणा की मशुर डांसर मुस्कान बेबी की फैन फॉलोइंग भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा तगड़ी बन चुकी है। मुस्कान बेबी स्टेज पर जोरदार कमर मटकाकर फैंस को दीवाना बना देती है।


भले ही आज के समय में  हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कई सारी डांसर्स आ चुकी हैं, लेकिन मुस्कान बेबी (Muskan Baby Viral Video) इस लिस्ट में टॉप पर आती है। हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के पुराने डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हुए नजर आते हैं। 

इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा वीडियो- 


हालांकि मुस्कान बेबी (Muskan Baby Viral Video) का ये डांस वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन इस डांस वीडियो में उन्हें पिंक कलर का सलवार सूट पहने हुए जमकर डांस करते हुए देखा जा रहा है। अब तक मुस्कान बेबी के इस डांस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और इसका सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।