बिच्छू गाने पर दिनदहाड़े Muskan Baby ने स्टेज पर उठा दी कुर्ती, फैंस में मचा हला
मुस्कान बेबी के जब भी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आते हैं तो आग लगा देते हैं। मुस्कान का हॉट डांस लोगों को मदहोश कर देता है। इस वीडियो में डांसर स्टेज पर कुर्ती उठाकर डांस करती नजर आ रही है। देखें मुस्कान बेबी हॉट डांस वीडियो-

HR Breaking News (नई दिल्ली)। Haryanvi Dance Video: हरियाणा की सबसे हसीन डांसर मुस्कान बेबी (Muskan baby) का हर कोई दीवाना है। हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी जब भी स्टेज पर आती हैं, तो उनका अलग ही जलवा रहता है।
ये भी देखें : Chanakya Niti: महिला कर रही हों ये काम तो पुरुष तुरंत झुका लें नजरें
आए दिन मुस्कान बेबी के डांस वीडियो यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं। अब मुस्कान का एक और गाना बार-बार देखा जा रहा है, जिस पर वो ताबड़तोड़ डांस मूव्स करती दिख रही हैं। स्टेज पर डांसर का जलवा देख वहां मौजूद लोग सीटियां बजाए जा रहे हैं।
मुस्कान के हॉट डांस ने मचाया तहलका
ये भी देखें : Relationship Tips: बॉडी लैंग्वेज से समझिये वो आपके साथ बनाना चाहती है संबंध
बता दें कि इस वीडियो में वो ‘बिच्छू’ गाने पर डांस कर रही हैं। उनकी कातिल अदाओं को देख सामने बैठक दर्शक तो दीवाने हुए ही मंच पर बैठे लोग भी घायल हो गए। इस वीडियो को अब तक 405 हजार व्यूज मिल चुके हैं और 1.8 हजार लोगों ने लाइक का बटन दबाया है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी येल्लो एंड रेड कलर का सलवार-सूट पहने नजर आ रही हैं। वहीं, मुस्कान बेबी के डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल ने शेयर किया गया है।