home page

parasakthi movie review : पराशक्ति पर फैंस की आई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं, जानिए किसने क्या कहा

parasakthi movie : तमिल फिल्में इन दोनों लोगों को खूब पसंद आ रही है। कई फिल्में इन दोनों सिनेमाघर में लगी हुई हैं, जोकि लोगों की पहली पसंद बन रही है। हाल ही में 10 जनवरी 2026 को पराशक्ति तमिल मूवी (Tamil Movie) को रिलीज किया गया है। इस मूवी को देखकर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाओं को जता रहे हैं। खबर के माध्यम से जानिये इस बारे में।

 | 
parasakthi movie review : पराशक्ति पर फैंस की आई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं, जानिए किसने क्या कहा

HR Breaking News (parasakthi movie Feedback) सिनेमाघर में पराशक्ति मूवी रिजीज कर दी गई है। इस मूवी में शिव कार्तिकेय और रवि मोहन दो बड़े अभिनेताओं ने गजब की एक्टिंग की है। ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (Best Tamil Movie on OTT) पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं इस मूवी में एक्टर और एक्टर्स ने कौन से धमाकेदार सीन दिए हैं और कौन कौन से ऐसे सीन है जो फैंस को नहीं पसंद आ रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 

 

लोगों ने दिखाई ऐसी प्रतिक्रिया 

फिल्म ‘पराशक्ति’ को देखने के बाद फैंस ने तो रवि मोहन-शिवकार्तिकेयन (parasakthi Movie cast) के अभिनय को सराहा है। हालांकि कुछ लोगों का ये भी मानना है कि ये फिल्म काफी धीमी है और इसको देखकर लोग बोर हो रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया है कि ‘पराशक्ति’ (parasakthi Movie) अपनी कहानी को ठीक से नहीं कह पाती है। फिल्म की एडिटिंग पर भी कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल को खड़ा कर दिया है। इस स्थिति में इस फिल्म को यूजर्स ने मिले-जुले रिएक्शन को दिखाया है।

लोगों ने किये जमकर ट्वीट 

एक यूजर ने ट्वीट करते हुए बताया है कि ये एक एतिहासिक पॉलिटिकल ड्रामा है। इस फिल्म में एसके ने बेहद ही दमदार एक्टिंग (parasakthi Movie Ka review) की है। इसके अलावा अथर्व का दमदार अभिनय और श्रीलीला की भूमिका फिल्म को और भी शानदार बना दिया है।

वहीं दूसरे यूजर ने बताया कि इस फिल्म के फस्ट हाल्फ (parasakthi Feedback) की स्टोरी काफी सही थी। इसके साथ साथ इसमें प्लेन स्क्रीमप्ले देखा जा रहा है और क्रिंज लव सीन भी फस्ट हाल्फ में ही देखने को मिल रहा है। इसके अलावा सेट वर्क काफी बेकार है और एसके और श्रीलीला (parasakthi Cast) की केमिस्ट्री भी काफी खराब है। हालाकि अथर्व ठीक। वहीं रवि मोहन को बहुत कम स्क्रीम टाइम दिया गया है जब्कि वो ज्यादा स्क्रीन टाइम डिजर्व करता था।

इसके साथ साथ बाकी लोगों ने भी इस फिल्म को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं जता रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस का ऐसा रहा हाल 

फिल्म ‘पराशक्ति’ का शुरुआती कलेक्शन थोड़ी कम रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म का शुरुआती कलेक्शन 71 लाख रुपये की ही रही है। हालांकि आने वाले दिनों में इस कलेक्शन (parasakthi Box Office Collection) में बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। लेकिन ‘जन नायकन’ के रिलीज होने का फायदा ‘पराशक्ति’ पूरी तरह से नहीं उठा सकी है, ये बात तो साफतोर पर जाहिर हो रही है।

फिल्म की ये है कहानी 

फिल्म ‘पराशक्ति’ को सुधा कोंगारा द्वारा लिखा गया है और इसको निर्देशित भी इन्हीं के द्वारा किया गया है। फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रवि मोहन के अलावा अथर्व और श्रीलीला जैसे चर्चित कलाकार भी नजर आए हैं। ये फिल्म (parasakthi Movie) सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इसमें 1965 में तमिलनाडु में हुए हिंदी विरोधी आंदोलन के इर्द-गिर्द कहानी को बुना गया है, जोकि लोगों को इस फिल्म की ओर आकृषित कर रहा है।