home page

Rachna Tiwari Dance : स्टेज पर रचना तिवारी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, फैंस हुए क्रेजी

Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के नाम की ही चर्चा होती है, लेकिन अब समय के साथ-साथ कई ओर डांसर्स भी हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में छा चुकी है। इन्हीं डांसर्स में रचना तिवारी का नाम भी शामिल है। रचना तिवारी ने स्टेज डांसिंग में अपना सिक्का जमा लिया है। इनका डांस (rachna tiwari Viral Video) देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं। अब इन दिनों रचना तिवारी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।
 
 | 
Rachna Tiwari Dance : स्टेज पर रचना तिवारी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, फैंस हुए क्रेजी

HR Breaking News - (Haryanvi song)। रचना तिवारी अपनी दिलकश अदाओं और कातिलाना अदाओं से महफिल लूट लेती है। इनके डांस के चर्चे अब दुनिया भर में देखने को मिलते हैं। स्टेज पर इनके डांस की एक झलक को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इनके फुर्तिले डांस को देख फैंस (Haryanvi Dancer Rachna Tiwari) के अंदर जोश भर जाता है। फैंस स्टेज पर रचना तिवारी के डांस के साथ-साथ इनकी खूबसूरती के भी कायल है। अब इन दिनों तो फैंस इनके एक वीडियो को खूब देख रहे हैं।

 

स्टेज पर मच गया हंगामा-

 


रचना तिवारी ने बहुत कम समय में हरियाणवी डांस इंडस्ट्री (Rachna Tiwari Dance Video) में अपना रूतबा कायम कर लिया है। इनके स्टेज पर जाते ही फैंस के चेहरे पर मुस्कान छा जाती है। अब इन दिनों रचना तिवारी का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से धमाल मचाने का काम कर रहा है, जिसमे रचना तिवारी इस गाने 'हटा सावन की घटा पर" (Hata Saawan Ki Ghata) पर कूद-कूदकर ठुमके लगाती नजर आ रही है।

रचना तिवारी की दिलकश अदाओं का जलवा-


रचना तिवारी के लटके-झटके को देख हर कोई मदहोश हो जाता है।  फैंस इनकी खूबसूरती और कातिलाना अदाओं को देख मर मिटने को तैयार हो जाते हैं। अब इस वायरल वीडियो में भी रचना तिवारी की अदाएं हर किसी को अपनी ओर अट्रेक्ट कर रही है। हालांकि रचना तिवारी  (haryanvi viral dance) का यह डांस वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन अब तक इस वीडियो पर कई हजार व्यूज मिल चुके हैं।