Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी ने लेट लेटकर किया गदर डांस, लोगों की नोटों की बारिश
Rachna Tiwari Dance : रचना तिवारी के मदमस्त डांस का जादू दुनिया के हर कोने में छाया रहता है। जब भी यें स्टेज (Rachna Tiwari Dance) पर ठुमके लगाने के लिए आती हैं तो फैंस इन्हें देखकर बेताब हो जाते हैं। इनके चाहने वालों की तादाद भी काफी ज्यादा है। फैंस इनके डांस वीडियो को देखकर बेताब हो जाते हैं और इनकी तारीफ करते हैं।
HR Breaking News : (Rachna Tiwari Dance) रचना तिवारी का नाम आज के समय में हरियाणा की टॉप डांसर में शुमार हैं। इनके डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर धूम मचाते दिख जाते हैं। रचना तिवारी अक्सर अपने गदर डांस (Rachna Tiwari Dance) की वजह से फैंस का दिल जीत लेती हैं।
रचना तिवारी के लटके झटके लोगों को इनके साथ नाचने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में इनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह प्यारे भरे इशारे करती दिख रही है।
फैन फॉलोइंग भी है तगड़ी-
हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में रचना तिवारी के नाम का डंका बजता है। सपना चौधरी की तरह ही रचना तिवारी (Rachna Tiwari Ka Dance) की भी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। रचना तिवारी के डांस का क्रेज लगातार बढ़ता चला जा रहा है। जब भी रचना तिवारी का कोई डांस वीडियो सामने आता है तो आते ही सोशल मीडिया पर हिट हो जाता है।
मदमस्त डांस देख फैंस हुए खूश-
रचना तिवारी के मदमस्त डांस का जादू दुनिया के हर कोने में छाया रहता है। रचना तिवारी के डांस को देखना फैंस काफी पसंद करते हैं और इनके डांस के दौरान सीटियां बजाते दिख जाते हैं। रचना तिवारी (Rachna Tiwari Stage Dance) भी सबको पैसा वसूल परफोर्मेंस से खुश कर देती हैं।
चाहने वालों की तादाद भी है काफी ज्यादा-
सोशल मीडिया पर रचना तिवारी का कोई न कोई डांस वीडियो वायरल होता दिख जाता है। आज के समय में रचना तिवारी सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। रचना तिवारी (Rachna Tiwari Viral Dance) को चाहने वालों की तादाद काफी ज्यादा है और इसमें लगातार इजाफा देखा जा रहा है।
डांस करते करते स्टेज पर लेट गई रचना-
वायरल हो रहे डांस वीडियो में रचना तिवारी ने हरियणवी गाने 'मोरनी' पर काफी गदर डांस करती नजर आ रही हैं। इनके डांस को देखकर फैंस की सांसें थम गई हैं। रचना तिवारी डांस (Rachna Tiwari Ka Dance) करते-करते स्टेज पर ही लेट गई हैं जिसे देखकर बूढ़ों में भी जवानी का जोश आ गया है। रचना तिवारी ने आंखों से काफी हसीन इशारे किये हैं।
