home page

Sapna Chaudhary ने 20 की उम्र में इस डांस से ढ़हाया कहर, देखते रह गए लोग

Sapna Choudhary :  शायद ही कोई हो जो आ सपना चौधरी को नहीं जानता। हर कोई उनके डांस (Dance) और के अंदाज से वाकिफ है। सपना चौधरी को डांसिंग क्वीन, देसी क्वीन जैसे खिताब मिल रहे हैं। फैंस उनके वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं। लेकिन सपना चौधरी की जिंदगी में एक ऐसा गाना आया था, जिसने उनकी जिंदगी को नया मोड़ दिया। आइए इस खबर में सपना चौधरी की लाइफ जर्नी (sapna choudhary story) जानते हैं। 

 | 
Sapna Chaudhary ने 20 की उम्र में इस डांस से ढ़हाया कहर, देखते रह गए लोग

Hr Breaking News (Sapna Choudhary first dance) :  कुछ लोगों को कामयाबी किस्मत से मिल जाती है तो अधिकतर को मेहनत करनी पड़ती है। सपना चौधरी को भी कामयाबी मेहनत के बल पर मिली है। सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के बल पर वो मुकाम हासिल किया है, जिसे छुने के लिए आजकल ना जाने कितनी अदाकाराएं (Dancer) उनको फॉलो कर रही हैं।


 सपना चौधरी के स्टेज शो (sapna choudhary stage dance)  हो या फिर डांस वीडियोज, सारे सुपर हीट जाते हैं। लेकिन ये एक दिन की मेहनत नहीं है। लेकिन हां, सपना चौधरी की जिंदगी में एक दिन ऐसा जरूर आया था, जिसने उनकी मेहनत को टर्निंग प्वाइंट दिया। आज तो क्या पता कितने ही गानों पर सपना चौधरी के वीडियो फैंस इंजोय कर रहे हैं, क्या आपको पता है कि उनको ये शोहरत कहां से मिली। उनका पहला गाना कौनसा था, जो आती ही छा गया था? उससे पहले सपना (Sapna Choudhary life) की शुरुआत की जिंदगी के बारे में जानते हैं। 

 

कहां की रहने वाली है सपना चौधरी


डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने अपने जीवन में बहुत मेहनत की है। सपना चौधरी को सब लोग हरियाणा की रहने वाली समझते थे, लेकिन सपना चौधरी (Sapna Choudhary birth) की परवरिश दिल्ली में हुई है। वह अपनी मां के बहुत क्लोज हैं, और उनकी इस कामयाबी में उनकी मां का बहुत बड़ा योगदान है। उनकी मां ने उनके कहीं भी शो (stage show) में आने जाने से लेकर उनके फैसलों को फाइनल करने में अहम भूमिका निभाई।

 

 

सपना चौधरी की ऐसे हुई शुरूआत


सपना ने अपने जीवन में घर चलाने के लिए हरियाणवी रागनी गाने (Haryanavi songs) के पेशे को अपनाया। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में भी इस बात का खुलासा किया था। वह अच्छा गाती थी, लेकिन इसके बदले केवल घर के गुजर बसर के रुपये भी मुश्किल से निकल पाते थे। फिर रागनी शो (stage show) में ऐसा दिन आया जिसने सपना चौधरी को डांस के रुप में पहचान दी। इस बात की जानकारी खुद सपना चौधरी ने दी थी। 
 

 

सपना चौधरी की इस कारण बढ़ गई डिमांड


सपना चौधरी  (Sapna Choudhary life story) शुरुआत में रागनी गाती थीं। उनको उस समय इतने लोग नहीं जानते थे। उनकी गाई एक रागनी पर विवाद भी हो गया था। खैर, रागनी प्रोग्राम में होता ये था कि कोई न कोई डांस परफोर्मेंस (sapna choudhary dance performance) होती थी। 


एक दिन जिस रागनी प्रोग्राम में सपना रागनी गाने गई थी, वहां पर डांस के लिए जिसको बुलाया गया था, वो नहीं पहुंची। ऐसे में आयोजकों ने सपना चौधरी को साथ नाचने को कहा। इसपर सपना चौधरी ने ऐसा देसी जबरदस्त डांस (sapna ka dance) किया कि इसके बाद से ये हर रागनी प्रोग्राम की डिमांड हो गई। 


यह डांस ढाई लीटर दूध (Dhai Litar Dudh) गाने पर किया गया और इस गाने के वीडियो ने इंटरनेट पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह गाना भी इस डांस के बदौलत लोगों की जुबां पर छा गया। उस समय सपना चौधरी की उम्र महज 20 साल थी। शुरुआत में आए इस वीडियो में सपना कोई प्रोफेसनल डांसर नहीं थी, लेकिन इस गाने में सपना का काफी अलग था। 


वीडियो में देख सकते हैं कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Dance)  ने इस गाने में जो डांस किया वो ऐसा लगा कि स्टेप्स याद कर रखे हों। लेकिन सब कुछ नेचुरल था। इसके बाद सपना के डांस की डिमांड हर रागनी शो में होने लगी, देखते ही देखते, सपना चौधरी के डांस के लिए ही अलग से स्टेज लगने लगा। 

 

तेरी आंख्या का काजल गाने से सपना चौधरी को मिली अलग पहचान


ढाई लीटर दूध के बाद सपना चौधरी को देशभर में सौहरत मिलने में तेरी आंख्या का यो काजल (Teri Aakhya Ka Yo Kajal) गाने के डांस वीडियो (Dance Video) का काफी रोल रहा। इस गाने को आज भी लोग सपना के नाम से ही जानते हैं। सपना  का ये गाना पूरे देशभर में सुना गया, देश ही नहीं विदेशों में भी इस गाने ने धूम मचाई। बाहर के देशों के सोशल मीडिया स्टार्स ने इस गाने पर वीडियोज बनाकर डाले।

 

सपना चौधरी 20 से 25 लाख करती है चार्ज


देसी क्वीन सपना चौधरी ने कुछ हजार रुपयों से स्टेज शोज की शुरुआत की थी। इसके बाद सपना चौधरी ने बहुत मेहनत की। वह बिग बॉस फेम रहीं, उन्होंने बॉलीवुड, भोजपुरी, पंजाबी आदि इंडस्ट्रीज में काम किया। वहीं विदेश में, कान्स अवॉर्ड शो में रेड कार्पेट पर चलीं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary ki Fees) की आज के समय में घंटों की फीस लाखों रुपये हैं। जानकारी अनुसार वह तीन चार घंटे के स्टेज शो के 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं। वहीं किसी इवेंट में शामिल होने के लिए 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं।