home page

Sapna Chaudhary Dance : सॉलिड बॉडी गाने पर सपना चौधरी ने किया बेजोड़ डांस, देख बूढ़ों में आ गया जोश

Sapna Chaudhary Dance : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी एक बड़ा नाम है। इनके डांस के चर्चे पूरी दुनिया में हैं। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई इनके डांस का दीवाना है। इन दोनों सपना का एक नया डांस सामने आया है। सपना चौधरी ने शरीर को फिरकी की तरह घुमा दिया है। सपना चौधरी ने हसीन अदाएं दिखाते हुए फैंस को बेकरार कर दिया है।

 | 
Sapna Chaudhary Dance : सॉलिड बॉडी गाने पर सपना चौधरी ने किया बेजोड़ डांस, देख बूढ़ों में आ गया जोश 

HR Breaking News - (Haryanvi Dance)। डांस इंडस्ट्री को नई पहचान देने वाली सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इनके डांस के चर्चे हरियाणा में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। टॉप डांसर की लिस्ट को देखा जाए तो सपना चौधरी लंबे समय से ही नंबर एक पर है।


सपना चौधरी स्टेज (Sapna Chaudhary Stage Dance) पर हैवी फिगर को जब हिलती है तो फंस गमों को भूल जाते हैं। सपना चौधरी के साथ इंजॉय करने लगते हैं।

 

नाच नाच सपना ने हिला दिया स्टेज -

 

सपना चौधरी ने ताबड़तोड़ ठुमके लगाकर स्टेज (Sapna Chaudhary Stage Dance) को हिला दिया है। सपना ने स्टेज पर उछल-उछल कर डांस किया है। उनका एनर्जेटिक डांस देख बूढ़े भी नाचने लगे हैं। सपना चौधरी ने पूरी एनर्जी के साथ इस तरह से बदन को हिला दिया है कि फैंस भी हैरान रह गए हैं।

 


फैंस को कर दिया खुश - 

सपना चौधरी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं। स्टेज पर अलग-अलग अंदाज में ठुमके लगाकर फैंस का दिल खुश कर देती हैं। उनका डांस देखने के बाद तो बूढ़ों में भी जवान वाला जोश आ जाता है।


सपना चौधरी का गदर डांस - 

सपना चौधरी ने हरियाणवी गाने (Solid Body Tu thada mai madi) पर गदर डांस किया है। सपना चौधरी ने इस गाने पर स्लोली स्लोली कमर को हिलाते हुए गजब की एक्सप्रेशन दिए हैं। सपना ने हसीन डांस कर माहौल बना दिया है। उनके डांस को देख फैंस पसीने से तर बतर हो रहे हैं।

सपना चौधरी नहीं बनना चाहती थी डांसर - 

डांस की दुनिया में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने बहुत छोटी उम्र में ही कदम रख दिया था। दरअसल, सपना चौधरी बचपन से ही डांसर नहीं बनना चाहती थीं। उन्होंने डांसिंग करियर की शुरुआत मजबूरी में की थी। सपना चौधरी के सिर से पिता का साया उठ गया। 


जिसके बाद उन्हें मजबूरी में घर चलाने के लिए डांस की दुनिया में आना पड़ा। लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सपना चौधरी आज एक बड़ा नाम बन चुकी है। उनके डांस की चर्चा पूरी दुनिया में है।

News Hub