home page

Sapna Chaudhary ka Dance : छोरी तू बड़ी बिंदास पर सपना चौधरी ने दी स्टेज तोड़ परफोर्मेंस

Sapna Chaudhary dance Video : डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का डांस देखने के लिए फैंस दूर दूर से उनके शो में पहुंचते हैं। सपना चौधरी  का डांसिंग का देसी अंदाज फैंस को दीवाना बनाता है। सपना चौधरी का स्टेज तोड़ डांस (sapna choudhary stage dance) इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। सपना चौधरी वायरल हो रहे वीडियो में जमकर ठुमके लगा रही हैं। 

 | 
Sapna Chaudhary ka Dance : छोरी तू बड़ी बिंदास पर सपना चौधरी ने दी स्टेज तोड़ परफोर्मेंस

Hr Breaking News (sapna choudhary ka dance) : देसी क्वीन सपना चौधरी के डांस मुव्स (sapna dance moves) पूरे देश में पसंद किए जाते हैं। देश ही नहीं, विदेशों में भी सपना चौधरी की फैन फॉलोविंग है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary viral video) का अलग ही अंदाज है। शायद ही कोई ऐसा हो जो सपना चौधरी को न जानता हो। 


सपना चौधरी ने अपने देसी डांस मुवस (Dance Staps) के बल पर ही लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी है। सपना चौधरी की पॉपुलेरिटी का अंदाजा इसे लगा सकते हैं कि सपना चौधरी को कान्स अवॉर्ड शो में रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला है। बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस का ये सपना होता है, जो सपना चौधरी अपने जीवन में अचीव कर चुकी हैं।

 

सपना को देखने के लिए लोग हुए बेताब


सपना चौधरी के वायरल डांस वीडियो में दिख रहा है कि उनके लटके झटके देखने के लिए लोग बेताब हो रहे हैं। फैंस स्टेज पर नजर गड़ाए हुए हैं। सपना चौधरी की तगड़ी फैन फॉलोइंग दिख रही है। सपना चौधरी के डांस (sapna choudhary dance) का दिदार करने के लिए फैंस बेकाबू हो रहे हैं। 

 

Sapna Chaudhary के डांस से लोगों में आया जोश


सपना चौधरी जब डांस करती हैं तो वह देखने वाले को अपनी अदाओं से दीवाना बना देती हैं। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के डांस को देखकर लोगों में ठंड में जोश आ रहा है। सपना के स्टेज तोड़ डांस ने लोगों को दीवाना बना रखा है। लोग अपने फोन में सपना के ठुमकों का दृश्य कैद करते नजर आ रहे हैं। 

 

छोरी तूं बिंदास पर सपना का बदन तोड़ डांस


सपना चौधरी का डांस स्टेज पर हो या फिर किसी वीडियो (sapna choudhary video) में देखने वालों की भीड़ लग ही जाती है। सपना चौधरी का एक डांस वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। छोरी तूं बिंदास (Chori tu Bindas) गाने पर सपना चौधरी ने बदन तोड़ डांस किया है। सपना ने गाने की शुरुआत में ही अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया। वह शुरू में धीमे धीमे चलती हैं, फिर एक दम से तेज लटके झटके दिखाती हैं। जिसे देखक फैंस भी झूम उठते हैं। 

Sapna Chaudhary की घंटों की फीस है लाखों


सपना चौधरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। कभी सपना चौधरी एक शो के कुछ एक हजार रुपये लेतीं थीं, लेकिन आप अब सपना चौधरी की फीस (Sapna Chaudhary Fees)जानकर हैरान रह जाएंगे। सपना चौधरी एक शो के 25 से 50 लाख रुपये तक लेती हैं। उनकी घंटों की कमाई लाखों में हैं।