Sapna Chaudhary Dance : तेरा रंग चढ़ गया कसूता पर सपना चौधरी ने मदमस्त चाल से किया मदहोश

HR Breaking News (Sapna Choudhary Viral dance)। सपना चौधरी ने अपनी खूबसूरती और डांस के दम पर देश-विदेशों में पहचान बनाने का काम किया है। हरियाणवी डांस का नाम आते ही सबकी जुबान पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) का नाम याद आता है। सपना चौधरी के ठुमकों को देखकर उनके फैंस पानी-पानी हो जाते है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Haryanvi Dance) की झलक पाने के लिए लाखों की संख्या में लोग इकट्ठे हो जाते है। सपना स्टेज पर जब अपना हैवी फीगर मटकाती हैं तो लोगों में जवानी का जोश फुटने लगता है। उनके स्टेज शो के सामने सब फीका है।
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary show) के गाने आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। सपना चौधरी की फेन फोलोइंग लगातार बढ़ रही है। सपना चौधरी ने अपने डांस से सभी को दीवाना बना लिया है। उनके डांस की परफोर्मेंस लोगों के दिल की धड़कन को रोक देती है। सपना चौधरी का हर एक डांस वीडियो सुपर हिट (Sapna Choudhary Dance Video) होता है और नया वीडियो आते ही सुर्खियों में छा जाता है।
विदेशों में डांस शो कर रही सपना चौधरी
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Viral) ने अपने करिअर की शुरुआत रागनी कार्यक्रम से की थी। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए आज लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो जाती है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance Craze) के प्रति लोगों में दीवानगी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उनके हर दिन डांस शो होते रहते है। सपना चौधरी के फैंस हरियाणा के अलावा विदेशों में भी है। सपना चौधरी ने विदेशों में कई डांस शो किए है।
'तेरा चढ़ गया रंग कसुता' गाने पर लगाए ठुमकें
सपना चौधरी ने इस वायरल वीडियो में हरियाणवी गाने तेरा चढ़ गया रंग कसुता (Tera Chad Gaya Rang Kasuta) पर जबरदस्त डांस किया है। सपना चौधरी इस वीडियो में टाइट सूट में अपने ठुमकों से लोगों को दीवाना बना रही है। उनके वीडियोज के व्यूज करोड़ों में जाते हैं। इस वीडियो को हजारों लोगों ने प्यार दिया है। सपना चौधरी के डांस में ऐसा जादू दिख रहा है कि सभी को वह अपने इशारों से स्टेज से ही नचा रही हैं।
सपना के ठुमकों पर बरसाए नोट
सपना की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस उनका बेसब्री से इंतजार करते रहते है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral Video) की चुलबुली और प्यारी अदाएं लोगों को आकर्षित करती है। उनके डांस (Sapna Choudhary on stage) में ऐसे ऐसे मुव्स होते हैं कि लोग खुद ब खुद दीवाने बन जाए। नीले सूट में किए इस डांस में वो अपने बदन पर ऐसा हाथ फेरती हैं कि लोग दोनों हाथों उनके डांस पर नोट बरसाते नजर आते हैं।